Operation Sindoor Live Updates : एयरस्ट्राइक को लेकर सुबह 10 बजे PC करेगी भारतीय सेना

Operation Sindoor Live Updates : ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में की गई एयरस्ट्राइक को लेकर भारतीय सेना आज सुबह 10 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस (PC) करेगी। इस दौरान सेना के वरिष्ठ अधिकारी ऑपरेशन से जुड़ी विस्तृत जानकारी साझा करेंगे और यह भी बताएंगे कि किन ठिकानों को निशाना बनाया गया और ऑपरेशन के क्या नतीजे रहे। देशभर की नजरें अब इस प्रेस कॉन्फ्रेंस पर टिकी हैं।

भारतीय सेना ने 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले का करारा जवाब देते हुए “ऑपरेशन सिंदूर” के तहत बीती रात पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकियों के कई ठिकानों पर सटीक एयरस्ट्राइक की। इन हमलों में बड़ी संख्या में आतंकियों के मारे जाने की खबर है। सूत्रों के मुताबिक, भारत ने इस सैन्य कार्रवाई से पहले अमेरिका को इसकी जानकारी दे दी थी। दूसरी ओर, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस हमले को “युद्ध की कार्रवाई” (Act of War) बताते हुए तीखी प्रतिक्रिया दी है। इस घटना के बाद भारत-पाक संबंधों में तनाव और बढ़ने की संभावना जताई जा रही है।