Operation Sindoor Updates: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर गृह मंत्री अमित शाह का बड़ा बयान, कहा- हमें अपने सेना पर गर्व…

Operation Sindoor Updates: भारत ने हाल ही में एक अहम सैन्य कार्रवाई के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में स्थित नौ आतंकी ठिकानों पर एक साथ निशाना साधा है। सरकार द्वारा जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है कि इस कार्रवाई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया गया है। भारतीय सशस्त्र बलों ने यह सुनिश्चित किया कि हमले केवल आतंकवादी ठिकानों तक सीमित रहें और किसी भी पाकिस्तानी सैन्य इकाई को नुकसान न पहुंचे। यह सटीक और रणनीतिक हमला उन आतंकियों के खिलाफ किया गया जिन्हें भारत की सुरक्षा के लिए खतरा माना जा रहा था।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर अपना रुख स्पष्ट करते हुए कहा कि भारत को अपने सशस्त्र बलों की वीरता और प्रतिबद्धता पर गर्व है। उन्होंने बताया कि यह सैन्य कार्रवाई पहलगाम में निर्दोष नागरिकों की बर्बर हत्या का निर्णायक जवाब है। अमित शाह ने दोहराया कि मोदी सरकार देश और उसके नागरिकों पर किसी भी हमले का करारा जवाब देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने यह भी कहा कि भारत आतंकवाद को उसकी जड़ों से समाप्त करने के लक्ष्य के साथ अडिग खड़ा है।

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने हालिया घटनाक्रम के मद्देनज़र केंद्र शासित प्रदेश के सीमावर्ती जिलों का दौरा कर वहां की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने स्थानीय प्रशासन और सुरक्षा बलों के अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों और हालात का जायजा लिया। उपराज्यपाल ने यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले नागरिकों की सुरक्षा और आवश्यकताओं का पूरा ध्यान रखा जाए।

भारतीय वायुसेना द्वारा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत की गई कार्रवाई के बाद देशभर में हवाई सेवाओं पर भी असर पड़ा है। जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान जैसे सीमावर्ती राज्यों के कई हवाई अड्डों से उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। एयर इंडिया ने ऐहतियातन 7 मई की दोपहर तक जम्मू, श्रीनगर, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट से आने-जाने वाली सभी उड़ानों को रद्द कर दिया है। वहीं, अमृतसर की दो अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को दिल्ली डायवर्ट किया गया है।

इंडिगो एयरलाइंस ने भी श्रीनगर, जम्मू, अमृतसर, लेह, चंडीगढ़, धर्मशाला, बीकानेर और जोधपुर से आज की सभी उड़ानों को रद्द कर दिया है। एयरलाइंस कंपनियों ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले अपनी फ्लाइट की स्थिति की पुष्टि करें। यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए यह कदम उठाए गए हैं और स्थिति सामान्य होने तक असुविधा के लिए खेद जताया गया है।