स्वतंत्र समय, भोपाल
हमारी सरकार कर्ज नियम प्रक्रिया के तहत लेती है। इस राशि पर सरकार ब्याज भी देती है। हालांकि विपक्ष हमेशा आरोप लगाता रहता है कि सरकार बार-बार कर्ज ले रही है। यदि पिछले दस साल पहले की बात करे तो विपक्ष भी सरकार में रही है, लेकिन डवलपमेंट नहीं दिखता। यह बात वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने पत्रकार वार्ता में कहीं।
jagdish deora ने किया बजट पेश
वित्त मंत्री देवड़ा ( jagdish deora ) ने कहा- हमने 2025-26 का बजट विधानसभा में प्रस्तुत किया है। मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में हमारी सरकार चल रही है। यह बात सही है कि जनमानस की यह अपेक्षा रहती की हमारे प्रदेश का बजट आ रहा है, इसके लिए हमने जनमानस से सुझाव भी मांगे थे। तकरीबन 1500 लोगो ने सुझाव दिए। उनके सुझाव और विषय विशेषज्ञों से चर्चा के बाद सुझावों को बजट में शामिल किया गया है। देवड़ा ने कहा कि हमने 2025-26 के बजट को ज्ञान पर फोकस किया है, जैसा कि प्रधानमंत्री मोदी ने ज्ञान के माध्यम से 4 जातियां चिन्हित की हैं, उसे ध्यान में रखते हुए बजट प्रस्तुत किया गया हैं। जिसमें गरीब कल्याण, युवा कल्याण, युवा शक्ति, अन्नदाता और नारी शक्ति को शामिल किया गया है।
उन्होंने कहा कि जीएसडीपी का 3 प्रतिशत ही कर्ज सरकार ले रही है। कयास लगाते है कि अभी सरकार पर कितने का कर्ज है कर्जे को बजट से जोडऩा गलत है, भई यह तो निवेश है। हम कर्जा लेकर पूंजीगत कामों पर राशि खर्च कर रहे हैं। पत्रकारों द्वारा एक साथ सवाल दागे जाने पर वित्त मंत्री ने बीच में ही पत्रकारवार्ता को समाप्त कर दिया।