मोदी-ट्रंप : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच फोन पर हुई बातचीत को लेकर सियासी माहौल गरम हो गया है। कांग्रेस और शिवसेना जैसे विपक्षी दलों ने पीएम मोदी से बातचीत का ब्यौरा साझा करने की मांग की है। वहीं, भाजपा ने विपक्ष पर इस मुद्दे को लेकर अनावश्यक राजनीति करने का आरोप लगाया है। आइए जानते हैं किस नेता ने क्या प्रतिक्रिया दी।
पीएम मोदी की बातचीत पर शिवसेना नेता संजय राउत की टिप्पणी
शिवसेना UBT सांसद संजय राउत ने कहा कि पीएम मोदी की ट्रंप से बातचीत पर अब लोग कैसे विश्वास करें, जब तक ट्रंप खुद बयान न दें। उन्होंने भाजपा को राष्ट्रविरोधी बताते हुए कहा कि यह अब अटल और आडवाणी की पार्टी नहीं रही, बल्कि व्यापारियों की पार्टी बन गई है, जो देशभक्ति का सिर्फ दिखावा करती है।
कांग्रेस का सवाल: मोदी ने ट्रंप से क्या चर्चा की?
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि फील्ड मार्शल असीम मुनीर को अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के साथ व्हाइट हाउस में डिनर का न्योता देना भारत की कूटनीति के लिए झटका है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और ट्रंप की बातचीत पर विपक्ष को जानकारी दी जानी चाहिए और इसके लिए सर्वदलीय बैठक बुलानी चाहिए।
राजद ने कहा, मोदी-ट्रंप वार्ता पर देश की साझा राय हो सामने
राजद नेता मनोज झा ने कहा कि प्रधानमंत्री पर भरोसा है, लेकिन ट्रंप के लगातार बयानों के कारण भ्रम की स्थिति है। विदेश सचिव और व्हाइट हाउस की बातों में मेल नहीं है। इसलिए जरूरी है कि संसद का सत्र बुलाया जाए, ताकि अमेरिका तक भारत की एकजुट राय पहुंचे और स्थिति साफ हो सके।
भाजपा ने विपक्ष की आलोचना का दिया जवाब
भाजपा सांसद दिनेश शर्मा ने कहा कि विदेश सचिव ने स्थिति साफ कर दी है, अब कोई भ्रम नहीं बचा है। ऑपरेशन सिंदूर तब तक जारी रहेगा जब तक आतंकवाद खत्म नहीं होता। भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कहा कि पीएम मोदी और ट्रंप की बातचीत में कई बातें सामने आईं। कांग्रेस झूठ फैला रही है जबकि उसके ही नेताओं ने कहा था कि ट्रंप की मध्यस्थता वाली बात गलत है। मंत्री सिरसा ने कहा कि POK भारत का हिस्सा है और कोई हस्तक्षेप नहीं होगा।