विपक्ष देख रहा मुंगेरीलाल के हसीन सपने : Giriraj Singh

स्वतंत्र समय, बेगूसराय

भारतीय जनता पार्टी के घोषणा पत्र जारी करने पर बेगूसराय के एनडीए प्रत्याशी गिरिराज सिंह ( Giriraj Singh ) ने केंद्रीय नेतृत्व की प्रशंसा की है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व के द्वारा एक तरफ जहां देश के विकास पर जोर दिया गया है, वहीं विरासत को संभालने की भी बात कही गई है। घोषणा पत्र में गरीबों के उत्थान से लेकर युवाओं के रोजगार और युवाओं के विकास के बारे में दूरदर्शी योजनाओं पर जोर दिया गया है।

Giriraj Singh ने राहुल और तेजस्वी पर किया तंज

भाजपा नेता गिरिराज ( Giriraj Singh ) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चलने वाली सरकार ने एक तरफ जहां महिलाओं को विभिन्न रूपों में विकसित किया है। मसलन जीविका के माध्यम से या अन्य किसी स्रोत से तो वहीं अग्निवीर जैसी योजनाओं को लाकर युवाओं को भी आत्मनिर्भर बनाया है। आज तेजस्वी और राहुल गांधी जैसे नेता अग्निवीर योजना समाप्त करने की बात कर रहे हैं तथा रोजगार देने की बात कर रहे हैं। यह मुंगेरीलाल के हसीन सपनों के बराबर है। उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां हमारी सरकार गरीबों तक मुफ्त अनाज पहुंचा रही है और अगले पांच साल भी मुफ्त में ही अनाज देने का वादा किया है। वहीं, हम परमाणु के क्षेत्र में भी विकास कर रहे हैं। हमारे घोषणा पत्र में भी यह शामिल है।

राम मंदिर कोई मुद्दा नहीं था

कांग्रेस के द्वारा उठाए गए सवाल कि घोषणा पत्र में राम मंदिर का जिक्र नहीं है, के जवाब में उन्होंने कहा कि राम मंदिर तो बन गया और राम मंदिर कोई मुद्दा नहीं था, वह हमारा संकल्प था। उन्होंने ज्ञानवापी के संबंध में भी कहा कि हम अपनी सभी विरासत को संभालने का काम करेंगे और आने वाले दिनों में हम पूरी तरह आत्मनिर्भर बनने की दिशा में भी काम कर रहे हैं। वर्ष 2047 तक हमारा लक्ष्य है कि ऊर्जा के क्षेत्र में भी हम पूरी तरह आत्मनिर्भर हो जाएं। आने वाले दिनों में सोलर एनर्जी के माध्यम से हर घर को बिजली मुहैया कराने की भी योजना है, जिससे कि शून्य कीमत में लोगों को बिजली भी मिल सके। गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह बेगूसराय से एनडीए के उम्मीदवार हैं और चुनाव प्रचार के दौरान लगातार क्षेत्र में लोगों से जनसंपर्क अभियान में जुटे हुए हैं।