डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का आदेश: मेडिकल कॉलेजों में रोजाना निरीक्षण करें प्राचार्य

ब्रजेश पाठक : उत्तर प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों, कानपुर के हृदय रोग संस्थान और जेके कैंसर संस्थान में इलाज की व्यवस्था और बेहतर की जाएगी। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के निर्देश पर प्राचार्य और निदेशक रोजाना राउंड लेंगे और उसकी फोटो भेजेंगे। अगर वह न कर पाएं, तो उप प्राचार्य या सीएमएस राउंड लेंगे। सुरक्षा और सफाई अधिकारी साथ रहेंगे। कैंपस में सीसीटीवी कैमरे लगेंगे और पूर्व सैनिकों की सुरक्षा में तैनाती होगी। हॉस्टल और अस्पताल की सफाई, खाने और कपड़े धोने की सेवाओं में कमी पाए जाने पर एजेंसियों पर सख्त कार्रवाई होगी और पेमेंट काटा जाएगा।

अब इमरजेंसी में नहीं होगा इलाज में विलंब

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि ट्रॉमा सेंटरों में मरीजों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए पर्याप्त डॉक्टर, नर्स और मेडिकल स्टाफ तैनात किए जाएं। पैथोलॉजी और रेडियोलॉजी जांच 24 घंटे मिलनी चाहिए। ब्लड बैंक सही से चले और एम्बुलेंस मरीजों को समय पर मिले, इसके लिए सीएमओ पूरी तरह से जिम्मेदार होंगे।

हर अस्पताल में सुचारु ढंग से संचालित हों आईसीयू बेड

आईसीयू को सही तरीके से चलाया जाए और ऑक्सीजन की पूरी व्यवस्था की जाए, ताकि गंभीर मरीजों का सही इलाज हो सके और उनकी जान बचाई जा सके। हॉस्टल और मरीजों को मिलने वाले खाने की क्वालिटी की नियमित जांच हो। इसके लिए खाद्य सुरक्षा विभाग से संपर्क में रहें। अस्पताल में जो भी मेडिकल उपकरण हैं, उन्हें ठीक करके चालू हालत में रखें।

पीजी सीटें बढ़ें, आयुष्मान फंड से मरीजों को राहत मिले

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि पीजी की सीटों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए जरूरी है कि एनएमसी के सभी नियम पूरे किए जाएं। फैकल्टी की खाली जगहों को भरने के लिए जल्दी विज्ञापन निकाला जाए और संविदा पर भर्ती के लिए समय-समय पर इंटरव्यू किए जाएं। आयुष्मान भारत योजना का जो बजट कॉलेजों के पास है, उसका सही उपयोग मरीजों के लिए किया जाए। मरीजों को साफ चादर, तकिया और पीने का स्वच्छ पानी मिलना चाहिए।