शिवनारायण कुरोलिया/अशोकनगर।कलेक्टर आर.उमा महेश्वरी की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले के राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया कि नागरिकों को राजस्व संबंधी प्रकरणों में राहत दिलाने के लिए सभी राजस्व अधिकारी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन बखूवी करें।
बैठक में आरआरसी एवं ब्रिस्क राशि की वसूली के लिए निर्देशित किया। उन्होंने डायवर्सन के बड़े बकायादारों से वसूली किये जाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री आवासीय भूमि अधिकार योजना के अंतर्गत प्रकरण तैयार कर प्रगति लाएं। उन्होंने निर्माणाधीन राजस्व भवनों के निर्माण कार्यो की प्रगति की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए।
बैठक में मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना,धारणाधिकार योजना, प्रधानमंत्री किसान एवं मुख्यमंत्री किसान सत्यापन,ई-केवायसी, एनपीसीआई,एलआर लिंकिंग, डायर्वसन, स्वामित्व योजना, ऑनलाईन आरआरसी,आरसीएमएस में बंटवारा, नामांतरण, सीमांकन एवं न्यायालीन प्रकरणों, सीएम हेल्पलाईन, लोक सेवा गारंटी प्रकरणों की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए गए।बैठक में अपर कलेक्टर जी.एस. धुर्वे,समस्त एसडीएम ,तहसीलदार,नायब तहसीलदार एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।