कुरावर संगीतमय भागवत कथा का आयोजन,श्रद्धालु ले रहे है धर्म लाभ

दिनांक 31 जनवरी मंगलवार से श्रीमद् भागवत कथा का संगीतमय आयोजन चल रहा है।


ओमप्रकाश जोशी/ कुरावर- श्री देवनारायण समिति कुरावर गांव के तत्वाधान में मां अन्नपूर्णा मंदिर के पास धनगर एवं आसपास के धर्म प्रेमी बंधुओं द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन चल रहा है। काफी तादाद में धर्म प्रेमी बंधु, माता बहने, बच्चे, बुजुर्ग ,कथा का श्रवण कर रहे हैं। सुंदर-सुंदर भजनों के साथ पंडित पवन राजपुरोहित, धन खेड़ी वालों के मुखारविंद से कथा का वाचन किया जा रहा है ।

आज कथा का पांचवा दिन था,
6 जनवरी दिन सोमवार को कथा का समापन, एवं प्रसादी वितरण, के कार्यक्रम का आयोजन किया जावेगा। श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन करता लक्ष्मीनारायण पाल अध्यक्ष,, सुरेश पाल उपाध्यक्ष,, एवं राजेंद्र पाल सचिव,, समस्त धनगर समाज एवं आसपास के समाज बंधुओं द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है,। पूरे नगर से धर्म प्रेमी बंधु कथा श्रवण करने पहुंच रहे हैं ,,कथा श्रवण के साथ-साथ बच्चे महिलाएं ,और बुजुर्ग, भी नृत्य की प्रस्तुतियां दे रहे हैं ,

भगवान श्री कृष्ण के भजन सुनकर श्रवण करता आनंद मगन मंत्रमुग्ध हो रहे हैं।श्रीमद् भागवत कथा का समय दोपहर 12:00 से,, 4:00 बजे तक का रखा गया है। श्रीमद् भागवत कथा की संपूर्ण व्यवस्था , लीला किशन उर्फ, ( बंटी पाल) एवं उनके साथी गण समिति द्वारा व्यवस्थाओं का सुचारू रूप से,, प्रचार प्रसार,, एवं अन्य व्यवस्था,पर, पूरी सेवाए की जा रही है।