Ormax Media Report : सामंथा रुथ प्रभु बनीं देश की सबसे लोकप्रिय फीमेल स्टार, आलिया और दीपिका को पछाड़ा

Ormax Media Report : भारत में जब भी लोकप्रिय अभिनेत्रियों की बात होती है, तो अक्सर बॉलीवुड के बड़े नाम जैसे दीपिका पादुकोण या आलिया भट्ट ही जेहन में आते हैं। लेकिन मनोरंजन जगत के बदलते समीकरणों ने इस धारणा को तोड़ दिया है।

ऑरमैक्स मीडिया (Ormax Media) की ताजा रिपोर्ट ने सभी को चौंका दिया है। नवंबर 2025 की ‘मोस्ट पॉपुलर फीमेल स्टार्स’ की लिस्ट में दक्षिण भारतीय सिनेमा की अभिनेत्रियों का दबदबा देखने को मिला है।

इस रिपोर्ट के अनुसार, लोकप्रियता के मामले में साउथ की अभिनेत्रियों ने बॉलीवुड की बड़ी हस्तियों को पछाड़ दिया है। लिस्ट में नंबर वन का ताज किसी बॉलीवुड अभिनेत्री के सिर नहीं, बल्कि साउथ की सुपरस्टार सामंथा रुथ प्रभु के नाम रहा है। सामंथा हाल ही में अपनी दूसरी शादी को लेकर भी सुर्खियों में रही हैं, जिससे उनकी लोकप्रियता और चर्चा में इजाफा हुआ है।

आलिया भट्ट दूसरे नंबर पर, दीपिका पिछड़ीं

ऑरमैक्स की इस लिस्ट में बॉलीवुड का प्रतिनिधित्व करते हुए आलिया भट्ट दूसरे स्थान पर अपनी जगह बनाने में कामयाब रही हैं। उन्होंने अपनी समकालीन अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को काफी पीछे छोड़ दिया है। रिपोर्ट के आंकड़े बताते हैं कि आलिया की फैन फॉलोइंग और ब्रांड वैल्यू अभी भी काफी मजबूत बनी हुई है।

वहीं, बॉलीवुड की ‘क्वीन’ कही जाने वाली दीपिका पादुकोण इस बार टॉप 5 में भी जगह नहीं बना पाई हैं। वह इस लिस्ट में छठे स्थान पर खिसक गई हैं, जो उनके फैंस के लिए थोड़ी निराशाजनक खबर हो सकती है।

रश्मिका और काजल का जलवा

साउथ की ‘नेशनल क्रश’ रश्मिका मंदाना ने अपनी लोकप्रियता का ग्राफ ऊपर बढ़ाया है। साई पल्लवी को पीछे छोड़ते हुए रश्मिका इस बार तीसरे स्थान पर काबिज हो गई हैं। उनकी फिल्मों की सफलता और सोशल मीडिया पर उनकी पहुंच ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया है।

इसके अलावा, काजल अग्रवाल ने भी शानदार वापसी की है और वह लिस्ट में चौथे नंबर पर आ गई हैं। पांचवें स्थान पर साउथ की ही दिग्गज अभिनेत्री तृषा कृष्णन ने अपनी जगह पक्की की है। यह स्पष्ट करता है कि पैन-इंडिया अपील के मामले में साउथ की अभिनेत्रियां लगातार मजबूत हो रही हैं।

अन्य स्थानों पर कौन?

लिस्ट के निचले हिस्से में भी दिलचस्प बदलाव देखने को मिले हैं:

  • सातवां स्थान: लेडी सुपरस्टार नयनतारा।
  • आठवां स्थान: अपनी सादगी और अभिनय के लिए मशहूर साई पल्लवी।
  • नौवां स्थान: ‘पुष्पा 2’ के गाने ‘थप्पड़ मारूंगी’ से देशभर में छा जाने वाली श्रीलीला।
  • दसवां स्थान: ‘बाहुबली’ फेम अनुष्का शेट्टी ने तमन्ना भाटिया को लिस्ट से बाहर कर टॉप 10 में एंट्री ली है।

यह रिपोर्ट साफ इशारा करती है कि भारतीय दर्शकों की पसंद अब केवल हिंदी सिनेमा तक सीमित नहीं है, बल्कि क्षेत्रीय सिनेमा के सितारे अब राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान और लोकप्रियता स्थापित कर चुके हैं।