हमारा एयरपोर्ट मप्र में सबसे बड़ा, खोलेगा विकास के नए द्वार : Jyotiraditya Scindia

स्वतंत्र समय, ग्वालियर

ग्वालियर एक दिवसीय प्रवास पर आए केन्द्रीय नागरिक विमानन एंव इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ( Jyotiraditya Scindia) ने ग्वालियर एयरपोर्ट के बारे में कहा है कि हमारा राष्ट्रीय विमानतल राजमाता विजयाराजे सिंधिया बनकर पूरी तरह तैयार हो गया है। अब मध्य प्रदेश में सबसे बड़ा हवाई अड्डा ग्वालियर का हवाई अड्डा होगा और यह विकास का एक नया द्वार खोलेगा। जल्द इस नए एयरपोर्ट का लोकार्पण भी होगा। जिसके बाद यह अपनी अलग पहचान बनाएगा। अमित शाह के आने से कार्यकर्ताओं में जोश आ जाता है। विधानसभा की तरह लोकसभा में भी प्रचंड जीत हासिल करेंगे।

गृहमंत्री के साथ Jyotiraditya Scindia भी आए

ग्वालियर में रविवार को ग्वालियर-चंबल क्लस्टर की चारों लोक सभा सीट (ग्वालियर, गुना, भिंड व मुरैना) की प्रबंध समिति की बैठक में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ शामिल होने आए केन्द्रीय नागरिक विमानन एंव इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ( Jyotiraditya Scindia) भी ग्वालियर आए हैं। गृहमंत्री अमित शाह की एयरपोर्ट पर आगवानी करने से पहले केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने एयरपोर्ट पहुंचकर वहां निरीक्षण किया है। यहां आपको बता दें कि 500 करोड़ रुपए की लागत से बनकर तैयार हुआ राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयर टर्मिनल पूरी तरह बनकर तैयार है और उसका लोकार्पण होना शेष है। 29 फरवरी को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा इसका लोकार्पण होना प्रस्तावित है।

चारों दिशाओं के शहरों से कनेक्टिविटी से खुलेंगे विकास के द्वार

एयरपोर्ट से निकलकर केन्द्रीय नागरिक विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ( Jyotiraditya Scindia) ने कहा कि ग्वालियर के विकास के लिए ग्वालियर की प्रगति के लिए चारों दिशाों के शहरों से कनेक्टिविटी जरुरी है। फ्लाइट कनेक्शन के साथ बेंगलुरु, हैदराबाद, मुंबई, दिल्ली, अयोध्या इंदौर की सारी कनेक्टिविटी के साथ उत्तर पूर्व दक्षिण पश्चिम चारों दिशाओं से कनेक्टिविटी होने पर मैं मानना हूं कि ग्वालियर के विकास प्रगति के लिए एक नए अवसर प्रदान करेगा।

एयर एंबुलेंस की शुरुआत को लेकर सिंधिया ने कहा

अभी हेलीकॉप्टर इमरजेंसी मेडिकल सर्विसेज पूरे देश में पहली जगह ऋषिकेश एम्स के साथ हम लोग शुरू कर रहे हैं। हेलीकॉप्टर तैयार हो रहा है। जल्द से यह सर्विस ऋषिकेश की एम्स से हो जाएगी और आने वाले दिनों में इसे हम आगे बढ़ाएंगे। मध्य प्रदेश में भी एयर एंबुलेंस की सर्विस मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के साथ मिलकर कर रहे हैं।

अमित शाह के आने से कार्यकर्ताओं में जोश है

केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ( Jyotiraditya Scindia) ने केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के ग्वालियर-चंबल क्लस्टर की चारों लोकसभा सीट के प्रबंध समिति की बैठक लेने पर सिंधिया ने कहा है कि विधानसभा चुनाव के समय में भी अमित शाह आए थे। इसका परिणाम यह हुआ था कि हम प्रचंड बहुमत से मध्य प्रदेश में जीते थे। लोकसभा में भी हम प्रचंड बहुमत से जीत जाएंगे।