Pahalgam attack के खिलाफ मप्र की सड़कों पर उतरे लोग

स्वतंत्र समय, भोपाल

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को आतंकी हमले ( Pahalgam attack ) में 27 पर्यटकों की मौत के बाद देशभर में गुस्सा है। लोग सडक़ों पर उतरकर आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। लोगों ने आतंकवादियों की इस कायराना हरकत की निंदा की है।

Pahalgam attack के विरोध में जलाया पुतला

भोपाल में जय हिंद सेना ने भारत माता चौराहे पर प्रदर्शन किया, तो मप्र वक्फ बोर्ड के कार्यालय के बाहर बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोगों ने पाकिस्तान और आतंकवाद का पुतला जलाया। भोपाल के चार बत्ती चौराहे पर कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया। इस दौरान आतंकवाद मुदार्बाद और ‘मोदी जी 56 इंच का सीना दिखाना होगा’ जैसे नारे लगाए गए। इंदौर में धर्म रक्षा समिति ने आतंकवाद के खात्मे का प्रतीकात्मक पुतला दहन कर आतंकवादियों को फांसी देने की मांग की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ पूरा देश एकजुट है। पूर्व सीएम कमलनाथ और पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने भी इस हमले ( Pahalgam attack ) की निंदा की है।

आतंकियों को मुंह तोड़ जवाब मिलेगा: सीएम

सीएम डॉ. मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुआ कायराना आतंकी हमला घोर निंदनीय है। इस कायराना और अमानवीय कृत्य में कई निर्दोष लोगों की जान गई है। मैं सभी दिवंगतों की पुण्यात्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। इस घृणित कृत्य में अपने प्रियजनों को खोने वाले सभी शोकाकुल परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। बाबा महाकाल से प्रार्थना है कि हमले में सभी घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें। सीएम ने कहा- आतंकी हमले में इंदौर निवासी सुशील जी की दुखद मृत्यु हुई है। मैं बाबा महाकाल से कामना करता हूं कि उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें। यह पाकिस्तान की कायराना हरकत है।