Pahalgam Terror Attack : देश की सुरक्षा पर मंथन तेज, CCS बैठक में बड़े फैसलों के संकेत

Pahalgam Terror Attack : जम्मू-कश्मीर के खूबसूरत पर्यटन स्थल पहलगाम में हुए दिल दहला देने वाले आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया है। इस हमले में 28 निर्दोष लोगों की जान चली गई, जबकि 10 लोग गंभीर रूप से घायल हैं और अस्पताल में उनका इलाज जारी है।

प्रधानमंत्री मोदी ने बुलाई आपात CCS बैठक

हमले के तुरंत बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) की एक हाई-लेवल आपात बैठक बुलाई। यह बैठक देश की आंतरिक और बाहरी सुरक्षा स्थिति की गहन समीक्षा के लिए आयोजित की गई। इस बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस जयशंकर सहित कई शीर्ष अधिकारी मौजूद रहे।

अमित शाह का घटनास्थल का दौरा, घायलों से की मुलाकात

गृह मंत्री अमित शाह हमले के कुछ घंटों बाद ही श्रीनगर रवाना हो गए थे। उन्होंने आज सुबह पहलगाम पहुंचकर न सिर्फ घटनास्थल का निरीक्षण किया, बल्कि घायलों से भी मुलाकात की और पीड़ित परिवारों को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। दिल्ली लौटने के बाद वे तुरंत CCS बैठक में शामिल हो गए।

क्या हो सकते हैं आगे के कदम?

सूत्रों के अनुसार, बैठक में आतंकवाद पर जवाबी कार्रवाई, सीमा सुरक्षा को और कड़ा करने, और आंतरिक खुफिया तंत्र को मज़बूत करने जैसे अहम मुद्दों पर मंथन हुआ है। यह भी संभावना जताई जा रही है कि सरकार कुछ बड़े कदमों की घोषणा कर सकती है, जिससे भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर सख्त लगाम लगाई जा सके।