Pakistan Attack in Jammu Kashmir: पाकिस्तान द्वारा जम्मू एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन को निशाना बनाकर किए गए ड्रोन मिसाइल हमले की नाकाम कोशिश के बाद जम्मू क्षेत्र में किया गया ब्लैकआउट अब हटा लिया गया है। बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई है और जनजीवन धीरे-धीरे सामान्य हो रहा है।
सेना और सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता और त्वरित प्रतिक्रिया के चलते हमले से कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। एयर डिफेंस सिस्टम ने समय रहते ड्रोन को मार गिराया और एक संभावित त्रासदी टल गई। पूरे क्षेत्र में कड़ी निगरानी और सुरक्षा व्यवस्था अब भी बनी हुई है।
प्रशासन ने नागरिकों से अफवाहों से बचने और आधिकारिक सूचनाओं पर भरोसा रखने की अपील की है। सेना की ओर से यह भी स्पष्ट किया गया है कि अगर दुश्मन फिर कोई दुस्साहस करता है तो उसका जवाब और भी कड़ा होगा।