Pakistan Attack in Jammu Kashmir: जयशंकर ने यूरोपीय संघ से बातचीत में दी सख्त चेतावनी

जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान की ओर से हुई हमलों की कोशिशों के बाद भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने यूरोपीय संघ (EU) के प्रतिनिधियों से फोन पर बातचीत की है। इस बातचीत में उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि भारत अब भी संयम बरत रहा है, लेकिन अगर पाकिस्तान की ओर से तनाव को और बढ़ाया गया, तो भारत मुंहतोड़ जवाब देने से पीछे नहीं हटेगा।

जयशंकर ने EU को जानकारी दी कि पाकिस्तान द्वारा ड्रोन, मिसाइल और फाइटर जेट के माध्यम से भारत की संप्रभुता पर हमला करने की कोशिश की गई, जिसे भारतीय सेना ने पूरी तरह विफल कर दिया। उन्होंने यह भी कहा कि भारत शांति का पक्षधर है, लेकिन सुरक्षा से कोई समझौता नहीं करेगा।

यूरोपीय संघ ने इस दौरान क्षेत्र में बढ़ते तनाव पर चिंता जताई और संयम बरतने की अपील की। लेकिन भारत ने दो टूक शब्दों में अपना रुख साफ किया — “हम युद्ध नहीं चाहते, पर अगर थोपने की कोशिश हुई, तो जवाब दुगुना होगा।”