इन दिनों बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान को लेकर पाकिस्तान से जुड़ी एक सनसनीखेज अफवाह सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। दावा किया जा रहा है कि पड़ोसी देश पाकिस्तान की सरकार ने उन्हें ‘आतंकवादी’ घोषित कर दिया है और अपने आतंक विरोधी कानून की चौथी लिस्ट में शामिल कर लिया है।
इस दावे के समर्थन में एक कथित सरकारी डॉक्युमेंट भी सामने आया, जिसे पाकिस्तान के आंतरिक मंत्रालय का नोटिस बताया गया। हालांकि जांच के बाद यह खबर पूरी तरह झूठी और भ्रामक निकली। सूत्रो के अनुसार बताया जा रहा है कि इस फर्जी डॉक्युमेंट को डिजिटली तैयार करके वायरल किया गया।
फिलहाल किसी भी सरकारी वेबसाइट या अधिकारी ने सलमान खान के आतंकवादी लिस्ट में शामिल होने की पुष्टि नहीं की है। लेकिन इस फर्जी डॉक्युमेंट के वायरल होने को लेकर इस बात की आशंका जताई जा रही है कि फर्जी खबर सोशल मीडिया पर भ्रम फैलाने के लिए फैलाई गई थी। साथ ही ऐसा भी हो सकता है कि ये खबर सलमान खान की छवि को खराब करने के लिए फैलाई जा रही हो। सलमान खान के पुराने वीडियो भी वायरल हो रहे है, जिसमें वो बलूचिस्तान जैसे मुद्दे पर बात कर रहे थे।
सलमान के पुराने वीडियो भी वायरल हुए, जिसमें वो बलूचिस्तान जैसे मुद्दे पर बात कर रहे थे। वायरल वीडियो में सलमान खान ने सऊदी अरब के एक कार्यक्रम में हिंदी सिनेमा की तारीफें करते हुए बाकी देशों को संबोधित किया। जिसमें उन्होंने पाकिस्तान और बलूचिस्तान का नाम अलग-अलग लिया।
सलमान के वर्क फ्रंट की बात करे तो एक्टर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ की तैयारियों में लगे है। अपूर्व लाखिया निर्देशित इस फिल्म में सलमान एक आर्मी ऑफिसर की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म की कहानी 2020 की गलवान घाटी में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हुई झड़प पर आधारित है और इसे अगले साल ईद के मौके पर रिलीज किया जाएगा। इसके अलावा, सलमान ‘बिग बॉस 19’ की मेजबानी भी कर रहे हैं।
वहीं सोशल मीडिया पर फैंस में इस बात की एक्साइटमेंट देखी जा रही है कि बॉलीवुड के भाईजान जल्द ही सुपरस्टार गोविंदा के साथ पार्टनर बनकर बड़े पर्दे पर धमाल मचाने वाले है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान और गोविंदा एक प्रोजेक्ट के लिए साथ नजर आने वाले है। उनकी फिल्म अभी शुरूआती दौर में है और अभी तक इसका टाइटल तय नहीं हुआ है। साथ ही इसकी जानकारी सीक्रेट रखी गई है।