पाकिस्तान की ओर से नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर की गई भीषण गोलाबारी ने एक बार फिर माहौल को तनावपूर्ण बना दिया है। इस हमले में कम से कम 8 निर्दोष नागरिकों की जान चली गई, जबकि 25 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह उकसावे भरी कार्रवाई ऐसे समय पर हुई जब भारतीय सेना ने बुधवार को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान-नियंत्रित कश्मीर (PoK) में स्थित आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर जबरदस्त जवाबी कार्रवाई की थी। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद यह ऑपरेशन भारतीय सेना की रणनीतिक चेतावनी था। जवाबी हमले से तिलमिलाए पाकिस्तान ने सीमा पार से भारी गोलाबारी शुरू कर दी, जिससे सीमावर्ती इलाकों में अफरातफरी मच गई। हालात को देखते हुए बीएसएफ को हाई अलर्ट पर रखा गया है और सुरक्षा एजेंसियों को पूरी तरह सतर्क कर दिया गया है।
