पाकिस्तान को सबक मिलने वाला है! रणनीतिक हलचलें तेज़, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की पीएम से मुलाकात

पहलगाम हमले के बाद देश की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर राजधानी दिल्ली में हलचल तेज हो गई है। सोमवार सुबह एक के बाद एक बड़ी बैठकों की श्रृंखला ने राजनीतिक गलियारों में अटकलों का बाज़ार गर्म कर दिया है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज सबसे पहले थलसेना प्रमुख (आर्मी चीफ) से गहन मुलाकात की। यह बैठक करीब एक घंटे से अधिक चली, जिसमें वर्तमान सुरक्षा स्थिति, सीमावर्ती इलाकों की तैयारियां और रणनीतिक तैनातियों पर चर्चा हुई।

मोदी से मिलने पहुंचे रक्षा मंत्री

इस महत्वपूर्ण वार्ता के तुरंत बाद राजनाथ सिंह सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने उनके आवास ‘लोक कल्याण मार्ग’ पहुंचे। दोनों के बीच लगभग 40 मिनट तक बंद कमरे में चर्चा हुई, जिसमें रक्षा मंत्री ने प्रधानमंत्री को जमीनी हालात की ताजा रिपोर्ट सौंपी। सूत्रों के मुताबिक, यह बातचीत सिर्फ रूटीन ब्रीफिंग नहीं थी — बल्कि इसमें कुछ अत्यंत महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाने के संकेत भी मिल रहे हैं। देश के सुरक्षा परिदृश्य में आने वाले कुछ बड़े फैसलों की आहट अब स्पष्ट सुनाई दे रही है। क्या कोई बड़ी सैन्य कार्रवाई की तैयारी हो रही है? या फिर सरकार किसी अहम रणनीतिक मोड़ पर निर्णय लेने जा रही है? यह अब आगामी समय में सामने आएंगा।