पाकिस्तान से छीन सकती है चैंपियंस ट्रॉफी, भारत के न जाने से श्रीलंका या दुबई में होगा टूर्नामेंट

पाकिस्तान से अगले वर्ष फरवरी-मार्च में प्रस्तावित चैम्पियंस ट्रॉफी की मेजबानी छिन सकती है। कोलंबो में 19 जुलाई से आईसीसी की खास बैठक में इइसका एलान हो सकता है।

भारत ने पाकिस्तान में नहीं खेलने का निर्णय लिया है। ऐसे में पूरा टूर्नामेंट ही खटाई में पड़ सकता है। सूत्रों के मुताबिक अब चैम्पियंस ट्रॉफी के श्रीलंका या दुबई में होने की सम्भावना है। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के सूत्रों के मुताबिक बीसीसीआई की पैठ से ट्रॉफी का कार्यकम छिनना तय है।

बीसीसीआई के फैसले को इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया का साथ

पाकिस्तान में चैम्पियंस ट्रॉफी नहीं खेलने के भारत के फैसले को इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट बोर्ड का साथ मिल रहा है। बीसीसीआई के पाक में नहीं खेलने के निर्णय और फिर वेन्यू बदलने को बाकि देशों के क्रिकेट बोर्ड का भी आईसीसी की बैठक में साथ मिलेगा। एक बड़ी वजह है कि पाकिस्तान को छोड़कर बाकि सभी बोर्ड के खिलाड़ी आईपीएल में खेलते हैं।

एसएलसी के अध्यक्ष शामी सिल्वा ने कहा, आखरी निर्णय आईसीसी बोर्ड की बैठक में किया जाएगा। श्रीलंका के खेल मंत्री हारिन फर्नान्डो ने कहा, भारत के पाकिस्तान में नहीं खेलने के फैसले पर हम कोई टिप्पणी नहीं करेंगे।