सीजफायर के कुछ ही घंटों बाद पाकिस्तान की नापाक हरकत, कई शहरों में की फायरिंग और ड्रोन अटैक

शनिवार शाम 5 बजे भारत और पाकिस्तान के बीच औपचारिक रूप से सीजफायर लागू कर दिया गया था, लेकिन महज तीन घंटे बाद ही पाकिस्तान ने इस समझौते की धज्जियां उड़ा दीं। रात 8 बजे के बाद जम्मू-कश्मीर के कई सीमावर्ती इलाकों जैसे अखनूर, पुंछ, नौशेरा, श्रीनगर, आरएसपुरा, सांबा और उधमपुर में भारी फायरिंग शुरू हो गई। राजौरी में तोप और मोर्टार से शेलिंग की गई, वहीं उधमपुर में ड्रोन से हमला किया गया, जिससे हालात और तनावपूर्ण हो गए।

“ये कैसा सीजफायर?” उमर अब्दुल्ला का सवाल

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने पाकिस्तान की इस हरकत पर तीखी प्रतिक्रिया दी और सवाल उठाया कि अगर यह सीजफायर है, तो श्रीनगर में धमाकों की आवाजें क्यों गूंज रही हैं। उन्होंने इसे सीजफायर के नाम पर छलावा करार दिया।

बॉर्डर इलाकों में फिर किया गया ब्लैकआउट

सीजफायर की घोषणा के बाद जम्मू-कश्मीर, राजस्थान और पंजाब के बॉर्डर जिलों में बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई थी। लेकिन जैसे ही पाकिस्तान की ओर से गोलाबारी शुरू हुई, तुरंत एक बार फिर ब्लैकआउट लागू कर दिया गया। एहतियातन इन इलाकों की बिजली काट दी गई है और लोगों को घरों में रहने की सख्त हिदायत दी गई है। सीमा से सटे गांवों में दहशत का माहौल है और सुरक्षा बल पूरी सतर्कता के साथ तैनात हैं।