ट्रेन है या कबाड़खाना? टूटी सीटें, कूड़ा-कचरा…पाकिस्तान की रेलगाड़ी हालात देख चौंके लोग, Video वायरल

Pakistan Train Bad Condition: भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान की हालत दिन-ब-दिन बदतर होती जा रही है। आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान में महंगाई चरम पर है और अब उसकी रेलवे व्यवस्था का हाल भी सामने आ गया है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो जबरदस्त वायरल हो रहा है, जिसमें पाकिस्तान की एक ट्रेन की हालत देख आप भी चौंक जाएंगे।

यह वीडियो पाकिस्तान की ‘आवाम एक्सप्रेस’ ट्रेन का है, जो दिखने में ट्रेन कम और चलती-फिरती कबाड़ की दुकान ज्यादा लगती है। वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रेन की सीटें टूटी हुई हैं या गायब हैं और डिब्बों पर गहरा जंग लगा है। फर्श पर कूड़ा-कचरा बिखरा है और दीवारों में छेद हैं और बदबू फैली हुई है। यात्रियों को देखकर साफ लगता है कि वे मजबूरी में यात्रा कर रहे हैं, न कि किसी सुविधा की उम्मीद में।

सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की उड़ी खिल्ली
वीडियो को @rajesh.chohan.5891 नाम के इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है। नेटिजन्स के कमेंट्स ने पाकिस्तान को निशाने पर ले लिया, ‘ये ट्रेन नहीं, पाकिस्तान का टाइटैनिक है!’
‘जो लोग इसमें यात्रा कर रहे हैं, उन्हें वीरता पुरस्कार दिया जाए।’
‘कश्मीर का सपना छोड़ो, पहले अपने डिब्बे तो ठीक कर लो

पाकिस्तान का ढहता ढांचा
ये वीडियो सिर्फ एक ट्रेन का नहीं, बल्कि पाकिस्तान के ढहते सिस्टम की तस्वीर है। जहां एक तरफ जनता महंगाई और बेरोजगारी से परेशान है, वहीं बुनियादी सुविधाओं का हाल भी किसी से छिपा नहीं।