भारत सख्ती पर झूका पाकिस्तान, पीएम शहबाज ने बदला रुख – बोले, “जांच के लिए हैं तैयार”

22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने जिस तरह से तीखे कदम उठाए, उसने पाकिस्तान की नींद उड़ा दी है। जवाबी कार्रवाई और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ते दबाव ने अब पाकिस्तान को बैकफुट पर ला खड़ा किया है। पाकिस्तान के नेता जहां अब तक तिलमिलाहट में बेतुके बयान दे रहे थे, वहीं अब खुद प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ शांति की बात करते नजर आ रहे हैं।

अब खत्म हो जाना चाहिए
पाकिस्तान के काकुल स्थित मिलिट्री अकादमी में पासिंग-आउट परेड के दौरान पीएम शहबाज ने अपनी तकलीफ छुपाते हुए कहा, “पहलगाम की हालिया घटना इस दोषारोपण की राजनीति का एक और उदाहरण है, जिसे अब खत्म हो जाना चाहिए।”

जांच में करेगा पूरा सहयोग
एक न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, शहबाज ने यह भी जोड़ा कि पाकिस्तान एक जिम्मेदार मुल्क है और किसी भी निष्पक्ष, पारदर्शी और भरोसेमंद जांच में भाग लेने के लिए पूरी तरह तैयार है।
भारत के सख्त रुख और अंतरराष्ट्रीय बिरादरी में पाकिस्तान की गिरती साख ने अब उसे सफाई देने पर मजबूर कर दिया है। कूटनीतिक मोर्चे पर भारत का दबदबा और सुरक्षा मोर्चे पर उसकी सतर्कता पाकिस्तान को बार-बार सोचने पर मजबूर कर रही है।