जम्मू-पठानकोट पर पाकिस्तानी हमला विफल, हाई अलर्ट पर भारत

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में मौजूद आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया था। भारत की इस निर्णायक कार्रवाई के बाद पाकिस्तान बुरी तरह बौखला गया है और उसने जवाबी हमले की असफल कोशिश की है।

जम्मू और आसपास के इलाकों को बनाया निशाना

गुरुवार देर रात पाकिस्तान ने जम्मू और पठानकोट सहित कई संवेदनशील क्षेत्रों पर मिसाइल और ड्रोन से हमला करने का प्रयास किया। पाकिस्तान ने जम्मू के सिविल एयरपोर्ट, सांबा, आरएस पुरा, अर्निया और अन्य क्षेत्रों को एक साथ आठ मिसाइलों से निशाना बनाने की कोशिश की।

हालांकि, भारत की अत्याधुनिक S-400 वायु रक्षा प्रणाली ने इन सभी मिसाइलों को हवा में ही नष्ट कर दिया। एक भी मिसाइल जमीन तक नहीं पहुंच सकी। इससे पहले ड्रोन की गतिविधियों को भी देखा गया था, जिसके बाद लोगों को सतर्क रहने और घरों में रहने की हिदायत दी गई थी।

अखनूर और कुपवाड़ा में गोलाबारी, सेना का मुंहतोड़ जवाब

मिसाइल हमलों के दौरान जम्मू के अखनूर इलाके में युद्ध सायरन बजाए गए, जिससे लोगों को संभावित खतरे की जानकारी दी गई। साथ ही, कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सीमा पार से भारी गोलाबारी की गई, जिसमें रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया गया।

भारतीय सेना ने इस हमले का मजबूती से जवाब दिया और नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। जम्मू क्षेत्र में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है।

पठानकोट एयरबेस को भी बनाया गया निशाना

पाकिस्तान ने पठानकोट के सैन्य एयरबेस को भी निशाना बनाने की नापाक कोशिश की, लेकिन वहां भी भारत की सतर्कता ने उसकी साजिश को नाकाम कर दिया। पठानकोट जैसे संवेदनशील ठिकाने पर हमला पाकिस्तान की मंशा को साफ दिखाता है कि वह भारत को बड़े पैमाने पर उकसाना चाहता है।

24 घंटे में दूसरी नाकाम हरकत, सेना पूरी तरह अलर्ट पर

ऑपरेशन सिंदूर के बाद यह पाकिस्तान की 24 घंटे में दूसरी नाकाम कोशिश थी। भारत की सटीक कार्रवाई से पाकिस्तान की सैन्य कमजोरी एक बार फिर उजागर हो गई है। भारतीय सेना ने अब सीमा पर निगरानी और तेज कर दी है। हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा रही है ताकि भविष्य की किसी भी साजिश को समय रहते रोका जा सके।