जब पाकिस्तानी मीडिया PSL कि तुलना IPL से करती है। तो बस एक ही गाना गुनगुनाने का मन करता है, की कहा राजा भोज कहां गंगू तेली। आप को बता दे कि आईपीएल बनाम पीएसएल की तुलना एक बार फिर सुर्खियों में है। पाकिस्तानी मीडिया अपने मुँह मियाँ मिट्ठू बनने के चक्कर मे हमेशा ही हंसी का पात्र बन जाता है । एसा ही एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का वीडियो सामने आया है ।जिसमें इंग्लैंड के स्टार क्रिकेटर सैम बिलिंग्स से पीएसएल को लेकर कई सवाल किए गए। इस पर लाहौर कलंदर्स की तरफ से PSL खेल रहे सैम बिलिंग्स ने पाकिस्तानी पत्रकार को करारा जवाब दिया।
बिलिंग्स से पूछा एक सवाल क्या PSL है IPL से बेहतर ?
सैम बिलिंग्स ने कटाक्ष करते हुए पत्रकारो से कहा कि आप तो चाहते हैं कि मैं कुछ ऐसा कह दूं, जिस्से यह वीडियो क्लिप जमकर वायरल हो जाये और आपको भर भर के व्यूज़ मीले ? उन्होने कहा की दुनियाभर में हो रही सभी लीग्स को रैंक करना थोड़ा मुश्किल है। साथ ही उन्होने IPL की सराहना करते हुए कहा की इसमें कोई दो राय नहीं है कि IPL टॉप पर है। यह बिल्कुल साफ है। बाकी सभी लीग्स, चाहे वो PSL हो, बिग बैश हो या द हंड्रेड – सब उसी मुकाम को पाने कि कोशिश कर रहे हैं।बिलिंग्स का यह बयान उन दावों पर करारा जवाब है, जिनमें PSL को IPL से बेहतर बताने की कोशिश की जाती है। उन्होंने आगे कहा कि हर टूर्नामेंट की अपनी चुनौतियां होती हैं और वह दुनिया भर में क्रिकेट खेलकर इसे एंजॉय करते हैं।
IPL की कई टीमों से खेल चुके हैं बिलिंग्स
यह पहला मौका नहीं है जब विदेशी खिलाड़ियों से भारत या IPL को लेकर ऐसे सवाल किए गए हैं। इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर से भी इसी तरह का सवाल पूछा गया था। जब एक पत्रकार ने कहा कि PSL खेलने पर भारतीय फैन्स उनकी आलोचना कर रहे हैं, तो वॉर्नर ने जवाब दिया, मैंने ऐसा कुछ पहली बार सुना है।PSL सीजन 10 से पहले पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हसन अली ने दावा किया था कि लोग अब IPL की बजाय PSL देखना पसंद कर रहे हैं। उन्होंने बातचीत में कहा था, फैन्स वहीं टूर्नामेंट देखना पसंद करते हैं जहां अच्छा क्रिकेट हो। अगर हम PSL में अच्छा खेलते हैं, तो लोग IPL छोड़कर हमें देखेंगे।हालांकि, विदेशी खिलाड़ियों की राय कुछ और ही कहानी बयान कर रही है। IPL दुनिया की सबसे अमीर लीग है और ग्लोबल लेवल पर इसकी लाखो फैंन फोलोइंग है।