इंदौर की पाकिस्तानी बहू ने हाईकोर्ट में लगाई गुहार: पति को डिपोर्ट करने और दूसरी शादी रोकने की मांग, गृह मंत्रालय ने शुरू की जांच

इंदौर में ब्याही गई एक पाकिस्तानी युवती ने अपने पति के खिलाफ कानूनी मोर्चा खोल दिया है। पाकिस्तान के कराची की रहने वाली निकिता ने इंदौर हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की है। इसमें उसने अपने पति विक्रम नागदेव को पाकिस्तान डिपोर्ट करने और उसकी दूसरी शादी पर रोक लगाने की मांग की है।
निकिता की ओर से एडवोकेट दिनेश रावत ने सोमवार को यह याचिका दायर की। इस मामले में अगले सप्ताह सुनवाई होने की संभावना जताई जा रही है। निकिता का आरोप है कि उसका पति भारत में अवैध रूप से रह रहा है और बिना तलाक दिए दूसरी शादी करने जा रहा है।
कई बड़े सरकारी विभागों को बनाया पार्टी
निकिता ने अपनी याचिका में केवल पति विक्रम नागदेव और उसकी मंगेतर शिवानी ढींगरा को ही नहीं, बल्कि कई सरकारी संस्थाओं को भी पक्षकार (पार्टी) बनाया है। इनमें भारत का विदेश मंत्रालय, गृह मंत्रालय, आयकर विभाग, इंदौर कलेक्टर और इंदौर पुलिस कमिश्नर शामिल हैं। इसके अलावा सिंधी पंचायत के अध्यक्ष किशोर कोडवानी को भी इस मामले में पार्टी बनाया गया है।
गृह मंत्रालय ने शुरू की दस्तावेजों की जांच
मामले की गंभीरता को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय भी हरकत में आ गया है। मंत्रालय के अधिकारियों ने सोमवार को विक्रम नागदेव से जुड़े दस्तावेज जुटाना शुरू कर दिया है। एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि विक्रम ने भारत में रहते हुए जो भी संपत्तियां खरीदी हैं, उनकी जांच की जाएगी।
जांच के दायरे में विक्रम के आधार कार्ड, पैन कार्ड और अन्य सरकारी दस्तावेज भी शामिल हैं। गृह मंत्रालय ने इंदौर कलेक्टर कार्यालय से उस शिकायत की कॉपी भी तलब की है, जो सिंधी पंचायत की ओर से की गई थी। इस शिकायत में दावा किया गया था कि विक्रम नागदेव भारत में अवैध रूप से रह रहा है और उसने फर्जी तरीके से सरकारी दस्तावेज बनवाकर यहां संपत्ति अर्जित की है।
मैरिज सर्टिफिकेट बना सबसे अहम सबूत
निकिता ने अपनी याचिका के साथ शादी का एक महत्वपूर्ण दस्तावेज भी संलग्न किया है। यह पाकिस्तान सरकार द्वारा जारी किया गया मैरिज सर्टिफिकेट है। इसमें शादी की तारीख 20 जनवरी 2020 दर्ज है। सबसे खास बात यह है कि इस सर्टिफिकेट में विक्रम नागदेव और निकिता, दोनों को ही पाकिस्तानी नागरिक बताया गया है।
निकिता का कहना है कि यह दस्तावेज साबित करता है कि विक्रम पाकिस्तानी नागरिक है। उसका आरोप है कि शादी के महज तीन महीने बाद ही ससुराल वालों ने उसे जबरन पाकिस्तान वापस भेज दिया था। अब तलाक हुए बिना ही विक्रम ने दिल्ली की रहने वाली शिवानी ढींगरा से सगाई कर ली है, जो कानूनन गलत है।
सूत्रों के मुताबिक, गृह मंत्रालय ने विक्रम नागदेव के खिलाफ दायर इस याचिका का संज्ञान लिया है और मामले की तह तक जाने की तैयारी कर ली है।