पाकिस्तान का कबूलनामा! 30 साल से फैला रहे थे आतंक की आग, खुद रक्षा मंत्री ने खोली पोल

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान की पोल खुद उसके ही एक बड़े मंत्री ने खोल दी है। दरअसल, पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने ऐसा बयान दिया है जो दुनिया को चौंका देने वाला है। उन्होंने न केवल ये माना कि पाकिस्तान आतंकवादी संगठनों को पालता रहा है, बल्कि यह भी साफ कर दिया कि ये “गंदा काम” वो अमेरिका के लिए पिछले तीन दशकों से करता आ रहा है।

पत्रकार के सवाल पर उठा पर्दा

एक इंटरव्यू में एक ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार यल्दा हकीम ने जब ख्वाजा आसिफ से पूछा—“क्या आप मानते हैं कि पाकिस्तान का इतिहास आतंकी संगठनों को समर्थन, ट्रेनिंग और फंडिंग देने का रहा है?” तो आसिफ ने जो जवाब दिया, उसने सबके होश उड़ा दिए। उन्होंने बिना किसी हिचकिचाहट के कहा कि  “हम पिछले 30 सालों से अमेरिका के लिए ये गंदा काम कर रहे हैं।” इतना ही नहीं, ख्वाजा आसिफ ने खुद यह भी माना कि अगर पाकिस्तान ने सोवियत संघ और 9/11 के बाद के युद्ध में हिस्सा न लिया होता, तो आज उसका ट्रैक रिकॉर्ड बेदाग होता। उन्होंने कहा, “ये एक बड़ी भूल थी, जिसकी हमें भारी कीमत चुकानी पड़ी है।”

पाकिस्तान और लश्कर के बीच है गहरा रिश्ता
और बात यहीं खत्म नहीं हुई—भारत के साथ “ऑल आउट वॉर” की धमकी दे चुके ख्वाजा आसिफ ने यह भी माना कि लश्कर-ए-तैयबा का पाकिस्तान से पुराना रिश्ता रहा है। हालांकि उन्होंने दावा किया कि अब ये आतंकी संगठन खत्म हो चुका है, लेकिन ये भी कबूल किया कि अतीत में पाकिस्तान और लश्कर के बीच संबंध थे। तो अब जब खुद पाकिस्तान के मंत्री ने ये कबूल कर लिया है, तो क्या दुनिया आतंक के इस ‘कारखाने’ की असलियत से आंखें फेर पाएगी?