Mumbai news. भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उप-कप्तान स्मृति मंधाना और संगीतकार पलाश मुछाल की शादी स्थगित होने के बाद, पलाश की बहन और जानी-मानी सिंगर पलक मुछाल को मुंबई के एक अस्पताल के बाहर देखा गया। इस दौरान उन्होंने मीडिया से दूरी बनाए रखी और बाद में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए सभी से उनकी निजता का सम्मान करने की अपील की।
दरअसल, स्मृति के पिता की तबीयत अचानक बिगड़ने के कारण 23 नवंबर को सांगली में होने वाली यह शादी टाल दी गई है। इस खबर के बाद से ही दोनों परिवार मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। पलक का अस्पताल जाना इसी सिलसिले से जोड़कर देखा जा रहा है।
परिवार ने कहा- दोनों भावनात्मक तनाव में हैं
इस पूरे मामले पर पलाश मुछाल की मां ने मीडिया से बात करते हुए परिवार की स्थिति बयां की। उन्होंने बताया कि स्मृति के पिता की सेहत को लेकर सभी चिंतित हैं और यही शादी टलने का एकमात्र कारण है।
उन्होंने कहा, “इस समय बेटा (पलाश) और बहू (स्मृति) दोनों ही भावनात्मक तनाव से गुजर रहे हैं। हम सभी की प्राथमिकता अभी स्मृति के पिता का स्वास्थ्य है। हम उम्मीद करते हैं कि वह जल्द ठीक हो जाएंगे।” परिवार ने साफ किया है कि शादी की नई तारीख के बारे में अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है।
क्या था शादी का पूरा कार्यक्रम?
स्मृति मंधाना और इंदौर के रहने वाले पलाश मुच्छाल की शादी 23 नवंबर को महाराष्ट्र के सांगली में होनी थी। शादी की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी थीं और दोनों के फैंस इस दिन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। स्मृति भारतीय क्रिकेट की एक लोकप्रिय चेहरा हैं, जबकि पलाश ने संगीत की दुनिया में अपनी पहचान बनाई है।
हालांकि, शादी से ठीक पहले स्मृति के पिता की तबीयत खराब हो गई, जिसके चलते दोनों परिवारों ने आपसी सहमति से इसे स्थगित करने का फैसला लिया। इस मुश्किल घड़ी में मुछाल परिवार मंधाना परिवार के साथ खड़ा है। पलक मुछाल ने अपनी पोस्ट में लिखा, “आप सभी से निवेदन है कि हमारी प्राइवेसी का ख्याल रखें।”