Mumbai News : म्यूजिक कंपोजर और सिंगर पलाश मुच्छल की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। हाल ही में महाराष्ट्र के सांगली जिले में एक व्यक्ति ने पलाश के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उन पर 40 लाख रुपये की ठगी करने का आरोप है।
पुलिस अधिकारियों ने पुष्टि की है कि मामले की प्रारंभिक जांच शुरू कर दी गई है। यह शिकायत 34 वर्षीय एक्टर और प्रोड्यूसर विद्यान माने ने दर्ज कराई है। उन्होंने सांगली के पुलिस अधीक्षक (SP) से मुलाकात कर पलाश मुच्छल के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज करने की मांग की है।
फिल्म में रोल और निवेश का था मामला
शिकायतकर्ता विद्यान माने के मुताबिक, पलाश मुच्छल ने उन्हें एक फिल्म प्रोजेक्ट में पैसे लगाने के लिए राजी किया था। इस निवेश के बदले में पलाश ने कथित तौर पर माने को उस फिल्म में एक अहम रोल देने का वादा भी किया था। माने का दावा है कि पलाश की बातों पर भरोसा करके उन्होंने प्रोजेक्ट में 40 लाख रुपये का निवेश कर दिया।
आरोप है कि पैसे लेने के बाद न तो फिल्म बनाई गई और न ही विद्यान माने को उनकी रकम वापस की गई। लंबे समय तक इंतजार करने के बाद जब कोई समाधान नहीं निकला, तो उन्होंने पुलिस का दरवाजा खटखटाया। फिलहाल पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।
स्मृति मंधाना से रिश्तों को लेकर रहे थे चर्चा में
यह पहला मौका नहीं है जब पलाश मुच्छल सुर्खियों में हैं। इससे पहले वह अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा का विषय बने हुए थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पलाश और भारतीय क्रिकेट टीम की स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना शादी के बंधन में बंधने वाले थे। दावा किया जाता है कि दोनों की सगाई भी हो चुकी थी, लेकिन शादी से ठीक पहले यह रिश्ता टूट गया।
उस दौरान सोशल मीडिया पर पलाश को लेकर कई तरह के दावे किए गए थे। कुछ वायरल स्क्रीनशॉट्स के आधार पर रिपोर्ट्स में कहा गया था कि पलाश ने स्मृति को धोखा दिया है। आरोप लगे थे कि वह स्मृति के साथ रिश्ते में रहते हुए भी किसी और को डेट के लिए पूछ रहे थे।
हालाकि, दोनों में से किसी ने भी आधिकारिक तौर पर ब्रेकअप की असली वजह का खुलासा नहीं किया। अब दोनों अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं, लेकिन पलाश अब इस नए कानूनी पचड़े में फंसते दिखाई दे रहे हैं।