Pan Card Update: तुरंत दौड़कर पैन कार्ड धारक कराएं यह काम, नहीं तो देना होगा तगड़ा जुर्माना

पैन कार्ड भारत में महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक है, इसका उपयोग आयकर भरने से लेकर पहचान के प्रमाण के रूप में भी किया जाता है। आपके पैन कार्ड में कोई भी गलत जानकारी भविष्य में समस्याओं का कारण बन सकती है। इसलिए यह सलाह दी जाती है कि अपने पैन कार्ड को हमेशा अपडेटेड रखें। पैन कार्ड में फोटो तथा सिग्नेचर बहुत मायने रखते हैं।

यदि आवेदन करते समय सही जानकारी प्रस्तुत की गई हो, फिर भी फोटो या सिग्नेचर में किसी प्रकार की त्रुटि नजर आती है, तो आप इसे अपडेट करवा सकते हैं। ऐसा नहीं करने पर आपको PAN Card संबंधी सुविधाओं से वंचित रहना पड़ सकता है और परेशानी का सामना भी करना पड़ सकता है। वहीं अब सरकार ने पैन कार्ड को लेकर एक ऐसा नियम बनाया है, जिसे जानकर आपकी हवा टाइट हो जाएगी।

अगर आपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक नहीं कराया तो फिर बड़ा नुकसान उठाना पड़ेगा। इसमें सबसे पहले तो आप पर 10,000 रुपये जुर्माना लगाया जाएगा। इतना ही नहीं इसे रद्द कर दिया जाएगा, जिसके बाद आप कोई भी जरूरी काम नहीं कर सकेंगे। इससे जरूरी है कि आप जल्द जनसुविधा केंद्र पहुंच कर इस काम को करा लें, नहीं तो परेशान होना पड़ेगा।

Also Read – MP Tourism: खूबसूरती से भरा है हिंदुस्‍तान का दिल ‘मध्य प्रदेश’, यहां ‘काले ताजमहल’ का जरूर करें दीदार, जानें इतिहास

आप अगर पैन को आधार कार्ड से लिंक कराना चाहते हैं तो फिर कहीं भी परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप घर बैठकर इस काम को आराम से कर सकते हैं, जिसके लिए कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना होगा। इसके लिए आपको सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट www.incometax.gov.in पर लॉग इन करने की जरूरत होगी।

क्विक लिंक्स सेक्शन में जाकर लिंक आधार पर क्लिक करना होगा। आपके स्क्रीन पर एक नई विंडो ओपन होगी। यहां अपना पैन नंबर, आधार नंबर और मोबाइल नंबर भर दें। ‘I validate my Aadhaar details’ के विकल्प चुनने की जरूरत होगी। आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP मिल जाएगा। उसे भर दें और फिर ‘Validate’ पर क्लिक करें। इसके बाद आपका पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक हो जाएगा।