पंचायत चुनाव : अगले साल होने वाले पंचायत चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई हैं। मंगलवार से 2 अगस्त तक वार्डों के पुनर्गठन को लेकर लोगों की आपत्तियां जिलों में ली जाएंगी। इसके बाद जिलाधिकारी की अध्यक्षता वाली समिति इन आपत्तियों की जांच करेगी और समाधान करेगी। राज्य में 37 जिलों में वार्डों के पुनर्गठन की प्रक्रिया चल रही है। पहले ग्राम पंचायतों का पुनर्गठन किया गया था, अब वार्डों की नयी व्यवस्था बनाई जा रही है। 6 अगस्त से 10 अगस्त तक वार्डों की अंतिम सूची जारी कर दी जाएगी, जिससे चुनाव की प्रक्रिया आगे बढ़ सके।
ग्राम पंचायतों और वार्डों के पुनर्गठन पर असमंजस, फिर भी रुका नहीं काम
पंचायत चुनाव से पहले ग्राम पंचायतों और वार्डों के पुनर्गठन की प्रक्रिया चल रही है। इसी बीच नगर विकास विभाग ने नगर निकायों के गठन और सीमा विस्तार को लेकर पत्र लिखा है, लेकिन फिर भी काम जारी है। पंचायतीराज विभाग ने राज्य निर्वाचन आयोग को पत्र भेजकर मार्गदर्शन मांगा है, क्योंकि इस समय मतदाता सूची का पुनरीक्षण भी चल रहा है। विभाग राज्य चुनाव आयोग के जवाब का इंतजार कर रहा है, लेकिन बावजूद इसके वार्डों के गठन का काम जारी है। अब तक 514 ग्राम पंचायतें घट चुकी हैं और अभी इनकी संख्या 57,695 बची है।
अब बढ़ेंगी नगर निकायों की सीमाएं, जल्द होगा विस्तार का निर्णय
उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव से पहले नगर निकायों की सीमाएं बढ़ाई जाएंगी। इस कारण ग्राम पंचायतों के परिसीमन और मतदाता सूची अपडेट करने की प्रक्रिया पर रोक लग सकती है। इस संबंध में आदेश 1 या 2 अगस्त तक जारी हो सकता है। इससे पहले, पंचायतीराज विभाग ने 21 मई को नगर निकाय सीमा विस्तार पर रोक लगा दी थी और वार्ड परिसीमन तथा मतदाता सूची में संशोधन की प्रक्रिया शुरू कर दी थी, जो फिलहाल जारी है। फिलहाल 97 नए निकाय और 107 सीमा विस्तार प्रस्ताव लंबित हैं। मुख्य सचिव ने बताया कि पहले शहरी विस्तार के प्रस्तावों पर विचार किया जाएगा।