वृद्ध को धमकाने पहुंचे पंचायत अध्यक्ष के पति, भाई और पूर्व अध्यक्ष

MANPUR NEWS: मानपुर थाना क्षेत्र के ईमलीपुरा रोड़ पर मंगलवार रात 11.21 बजे 70 वर्षीय वृद्ध के घर पर नगर पंचायत से जुड़े लोग हथियार से हमला करने के लिए पहुंचे। मामले में पीड़ित यादव पुत्र नानुराम राजपूत की शिकायत पर आरोपितों के खिलाफ प्रकरण दर्ज हुआ है। पीड़ित ने बताया कि नगर पंचायत अध्यक्ष के पति पवन यादव, उनके भाई अरुण यादव तथा पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष रवि यादव फालिया लेकर घर पर पहुंचे और जान से मारने की धमकी दी है। आरोपी घर के बाहर आए और मुझे और मेरे बेटे संदीप को अपशब्द कहने लगे। कहने लगे कि बाहर निकलो जान से मार देंगे। रहवासियों ने बीचबचाव कर हमें बचाया। यह घटना घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरा में भी कैद हुई है।
पीड़ित का आरोप है कि रवि यादव लिस्टेड गुंडा है। उसके खिलाफ पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। इसके बावजूद उस पर कोई कड़ी कार्रवाई नहीं हुई है। रवि को मंत्री का संरक्षण प्राप्त है, जिसकी वजह से उस पर जारी गिरफ्तारी वारंट के बावजूद पुलिस कार्रवाई नहीं कर पा रही है।

बता दें कि घटना के समय पीड़ित वृद्ध अपने घर पर थे, तभी उक्त तीनों व्यक्ति वहां पहुंचे और अपशब्द कहने लगे। विरोध करने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई। परिजनों और मोहल्लेवालों ने किसी तरह बीच-बचाव किया। इस घटना का वीडियो भी मौजूद है, जिसे पीड़ित पक्ष ने पुलिस को सौंप दिया है। पीड़ित ने आरोपियों की गिरफ्तारी और निष्पक्ष जांच की मांग की है।