Tuesday, March 21, 2023
spot_img

मांगों को लेकर पंचायत सचिव संगठन देगा ज्ञापन

सरपंच संघ पंचायत सचिव संघ सहायक सचिव संघ होंगे शामिल

शिवनारायण कुरोलिया/अशोकनगर। लंबित मांगों को लेकर पंचायत सचिव संगठन आज मुख्यमंत्री एवं पंचायत मंत्री के नाम कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ को ज्ञापन देगा। पंचायत सचिव संगठन के जिला अध्यक्ष रंजीत यादव ने जारी बयान में बताया कि अपनी लंबित मांगों को लेकर पंचायत सचिव संगठन लंबे अरसे से लगातार आंदोलन करता आ रहा है,यह आंदोलन क्रमिक रूप से पूरे प्रदेश में जारी है, उन्होंने बताया कि आज के ज्ञापन कार्यक्रम में मध्य प्रदेश सरपंच संघ पंचायत सचिव संघ सहायक सचिव संघ भी शामिल रहेगा।

मंगलवार दोपहर 12 बजे स्थानीय जनपद पंचायत प्रांगण में सभी साथी एकत्रित होंगे, जहां से रैली के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचेंगे,जहां 2 बजे ज्ञापन दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में अपनी मांगों को लेकर पूरे प्रदेश में सरपंच संघ ज्ञापन दे रहा है, पूरे प्रदेश में सरपंच सचिव सहायक सचिव संगठन द्वारा संयुक्त रूप से अपनी मांगों के निराकरण हेतु प्रत्येक जिले में ज्ञापन दिए जा रहे हैं जो लगातार 24 फरवरी तक हर जिले में दिए जाएंगे 24 फरवरी को मध्य प्रदेश सरपंच संघ, पंचायत सचिव संघ, सहायक सचिव संघ द्वारा अंतिम एवं महत्वपूर्ण निर्णय आगामी रणनीति के रूप में लिया जाएगा।

Latest Articles
- Advertisment -
Google search engine