7 फरवरी से शुरू होगा पंचकुंडीय महायज्ञ एवं प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव

25
पंचकुंडीय महायज्ञ
पंचकुंडीय महायज्ञ

रामराव अतुलकर/बैतूल- बुजुर्गो की प्राचीन धरोहर सिद्ध स्थल श्री माता मंदिर शंकर नगर के इस भव्य नवनिर्मित मंदिर के दर्शन लाभ एवं पंचकुंडीय यज्ञ महोत्सव और प्राण प्रतिष्ठा समारोह 7 फरवरी से 12 फरवरी तक शुरू होने वाला है।

स्वजन बन्धुओं माँ जगदम्बा की असीम कृपा से प्राचीन सिद्ध स्थल- श्री माता मंदिर के नवनिर्मित भव्य मन्दिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर आपकी सपरिवार गरिमामयी उपस्थिति सादर प्रार्थनीय है। श्री माता मंदिर समिति शंकर नगर बैतूल ने बताया कि
7 फरवरी सुबह 10:30 से भव्य शोभायात्रा श्री मंदिर माता शंकर नगर प्रांगण से श्री माता मंदिर गंज प्रेटोल पंप के लिए प्रस्थान करेगी।