नीमच जिले से हाल ही में एक बड़ी ख़बर सामने आ रही है। दरअसल, यहां पर पंडित प्रदीप मिश्रा जी की कथा निरस्त कर दी गई है। जानकारी के मुताबिक़ बता दें इस बात का फ़ैसला ख़ुद कथा वाचक पंडित प्रदीप जी मिश्रा ने लिया और यह फैसला लेते हुए भक्तों से क्षमा याचना भी मांगी। उन्होंने स्वयं कथा पांडाल पहुंचकर स्वास्थ्य ख़राब होने की बात कहते हुए कथा को निरस्त किया है।
जानकारी के मुताबिक़ बता दें इस दौरान पंडित प्रति मिश्रा का कहना है कि मेरा स्वास्थ्य ठीक नहीं होने की वजह से कथा को निरस्त कर दिया गया है। वहीं आगामी कई आयोजन भी पंडित प्रदीप मिश्रा ने निरस्त कर दिए हैं। ग़ौरतलब है कि मनासा में कथा का पहला ही दिन था। इस दौरान पंडित मिश्रा की अचानक तबीयत ख़राब होने के कारण इस कथा को निरस्त करना पड़ा।
हालांकि पंडित मिश्रा द्वारा भक्तों से माफ़ी भी माँगी गई। उन्होंने कहा अगले साल मनासा में फिर से कथा होगी और उस कथा का समूचा ख़र्च विठलेस सेवा समिति उठाएगी और यजमान यहीं रहेंगे। आप सभी भक्तगण निश्चिंत होकर रहें। हम जल्द ही मिलेंगे। साथ ही उन्होंने आगे कहा कि मेरा स्वास्थ्य ठीक नहीं होने के कारण इस कथा को निरस्त करना पड़ा और स्वास्थ्य ठीक नहीं होने के कारण को बताते हुए पंडित प्रति मिश्रा ने कहा कि उनके मस्तिष्क में सूजन आ रही है। जिसके चलते वह अभी कथा नहीं कर पाएंगे।