Chandigarh News : मनोरंजन जगत से एक बेहद चौंकाने वाली और डराने वाली खबर सामने आई है। मशहूर पंजाबी और बॉलीवुड सिंगर बी प्राक (B Praak) को जान से मारने की धमकी मिली है।
धमकी देने वाले शख्स ने खुद को कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताते हुए 10 करोड़ रुपये की भारी-भरकम फिरौती मांगी है। अपराधी ने चेतावनी दी है कि यदि एक हफ्ते के भीतर रकम नहीं दी गई, तो सिंगर को “मिट्टी में मिला दिया जाएगा”।
दोस्त के जरिए भेजा गया मौत का संदेश
हैरानी की बात यह है कि धमकी भरे कॉल सीधे बी प्राक को नहीं, बल्कि उनके करीबी दोस्त और पंजाबी गायक दिलनूर बबलू को किए गए। दिलनूर मोहाली के सेक्टर 99 स्थित ‘वन राइज सोसाइटी’ में रहते हैं।
सूत्रो के अनुसार बताया जा रहा है कि दिलनूर को एक विदेशी नंबर से लगातार कॉल और वॉयस मैसेज मिल रहे हैं, जिसके बाद से पूरा परिवार और बी प्राक की टीम गहरे सदमे में है।
विदेशी नंबर से आया ‘खौफनाक’ वॉयस मैसेज
पुलिस को दी गई शिकायत के मुताबिक, धमकी का सिलसिला 5 जनवरी को शुरू हुआ जब दोपहर के वक्त दिलनूर के फोन पर एक अंतरराष्ट्रीय नंबर से मिस्ड कॉल आए। अगले दिन, 6 जनवरी को उसी नंबर से फिर कॉल आई। जब कॉल रिसीव नहीं हुई, तो एक वॉयस मैसेज भेजा गया।
मैसेज भेजने वाले ने अपनी पहचान ‘आरजू बिश्नोई’ के रूप में बताई। मैसेज में साफ तौर पर कहा गया कि “बी प्राक से कहो कि 10 करोड़ रुपये का इंतजाम करे। तुम्हारे पास एक हफ्ते का समय है। अगर पैसे नहीं मिले, तो तुम चाहे दुनिया के किसी भी कोने में चले जाओ, तुम्हें और तुम्हारे साथियों को मिट्टी में मिला देंगे।”
लॉरेंस बिश्नोई गैंग का हाथ होने की आशंका
आरजू बिश्नोई को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सक्रिय सदस्य माना जाता है, जो वर्तमान में विदेश से अपनी गतिविधियां चला रहा है। गायक दिलनूर बबलू ने बताया कि काम के सिलसिले में उन्हें और बी प्राक को अक्सर देश-विदेश की यात्राएं करनी पड़ती हैं और शूटिंग के लिए बाहर जाना पड़ता है। इस धमकी के बाद वे घर से निकलने में असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
पुलिसिया कार्रवाई और सुरक्षा की मांग
मामले की गंभीरता को देखते हुए मोहाली पुलिस ने जांच तेज कर दी है। दिलनूर ने पुलिस को कॉल के स्क्रीनशॉट्स और वॉयस रिकॉर्डिंग बतौर सबूत सौंप दिए हैं। पुलिस सूत्रों का कहना है कि वे इस नंबर को ट्रेस करने की कोशिश कर रहे हैं और बी प्राक व उनके करीबियों की सुरक्षा की समीक्षा की जा रही है।
यह पहली बार नहीं है जब पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री को बिश्नोई गैंग ने निशाना बनाया है। इससे पहले भी कई बड़े कलाकारों और कारोबारियों को इसी तरह के फिरौती के कॉल आ चुके हैं। फिलहाल, इस घटना ने पूरी इंडस्ट्री में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।