पाकिस्तान में हड़कंप! आधी रात को राष्ट्रपति जरदारी ने बुलाई आपात बैठक, संसद में मचेगा सियासी तूफान

भारत ने पाकिस्तान पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है, इसका असर अब इस्लामाबाद की गलियों में साफ़ देखा जा रहा है। भारत के कड़े कदमों से बौखलाए पाकिस्तान में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। इसी के चलते पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने एक बड़ा और चौंकाने वाला फैसला लेते हुए 5 मई, सोमवार को शाम 5 बजे संसद का आपात सत्र बैठक बुलाई है। इससे पाकिस्तानी सत्ता के गलियारों में हड़कंप मच गया है।

नेशनल असेंबली की बैठक
पाक सरकार द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि संविधान के अनुच्छेद 54 की धारा (1) के तहत राष्ट्रपति ने नेशनल असेंबली का विशेष सत्र आहूत किया है, जो इस्लामाबाद स्थित संसद भवन में होगा। इस सत्र में भारत-पाक के बढ़ते तनाव और भारत की हालिया कार्रवाई पर गंभीर चर्चा की जाएगी।

भारत के फैसले से कांपा पाकिस्तान
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भारत द्वारा सिंधु जल संधि को निलंबित किए जाने का मुद्दा इस आपात सत्र का सबसे गर्म मुद्दा होगा। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान सरकार इस सत्र में एक ‘कड़ी निंदा’  प्रस्ताव पेश करने की तैयारी में है, जिससे अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत पर दबाव बनाने की कोशिश की जा सके।

दिल्ली की धमक से इस्लामाबाद में बेचैनी
भारत के रुख और लगातार उठाए जा रहे ठोस कदमों ने पाकिस्तान की सरकार को हैरान कर दिया है। पाकिस्तान पहले तो यह सोच रहा होगा कि हम युध्द मैदान में उतरेंगे। लेकिन भारत ने पहले पाकिस्तान की कमर तोड़ने वाले कदम उठा कर भारत ने बता दिया कि भारत राजनैतिक कुटनीति तौर से भी पाकिस्तान को कठोर जवाब दे सकता है।