स्वतंत्र समय, भोपाल
मैराथन के लिए रविवार की सुबह भोपाल शहर का नजारा बदला-बदला दिखा। कंपकपाती ठंड में लोग अलसुबह टीटी नगर स्टेडियम में एकत्रित होने लगे और वहां से शहर के अलग-अलग रास्तों पर दौड़ के लिए रवाना हो गए। मैराथन के लिए ट्रैफिक भी डायवर्ट किया गया था। चार श्रेणियों में हुई पंख एमपी मैराथन छह किमी से लेकर 42 किलोमीटर तक की थी।
महापौर ने दिखाई मैराथन को हरी झंडी
सुबह छह बजे आरंभ हुई रन में फिल्म अभिनेता और फिटनेस आइकान मिलिंद सोमन ने भी हिस्सा लिया। उन्होंने महापौर मालती राय के साथ मिलकर इस रन को हरी झंडी दिखाई और दौड़ में भी हिस्सा लिया। दौड़ में शामिल हुए फिटनेस लवर्स ने उनके साथ फोटो भी क्लिक कराई। भारत में यूएस के कौंसुलेट जनरल माइक हेंकी और उनकी पत्नी मेलिसा हेंकी भी मैराथन में भाग लेने पहुंचे। पंख एमपी मैराथन में करीब पांच हजार प्रतिभागी शामिल हुए। सुबह छह बजे शुरू हुई मैराथन में 10 साल के बच्चों से लेकर 70 साल तक के बुजुर्गों ने भाग लिया। मैराथन के बीच फन एक्टिविटी भी देखने को मिली। वहीं कुछ लोग फेस पर अलग मेकअप करके लोगों को आकर्षित करते नजर आए। जिम ट्रेनर विश्वजीत दास फेस पर विशेष मेकअप कर पहुंचे।
चार श्रेणियों में हुई मैराथन
पंख एमपी मैराथन इस बार चार श्रेणियां रखी गईं थी। मुख्य मैराथन 42.19 किलोमीटर, हाफ मैराथन 21.09 किमी, ओपन मैराथन 10 किमी और रन फार फन मैराथन छह किमी की थी। इन चारों कैटेगरी की मैराथन का रिजल्ट शाम पांच बजे तक घोषित किया जाएगा।
मैराथन में विजेताओं को मिलेगा नकद पुरस्कार
मुख्य मैराथन में पहले तीन स्थान पर आने वाले प्रतियोगियों के लिए प्रथम पुरस्कार 25 हजार रुपए, द्वितीय पुरस्कार 20 हजार और तृतीय पुरस्कार 15 हजार रुपए है। हाफ मैराथन के पहले तीन विजेताओं के लिए प्रथम पुरस्कार 20 हजार, द्वितीय के लिए 15 हजार और तृतीय पुरस्कार दस हजार रुपए है। ओपन मैराथन केटेगरी के विजेताओं को क्रमश: 15, 10 और पांच हजार रुपए की पुरस्कार राशि दी जाएगी। रन फार फन केटेगरी में दौडऩे वाले सभी प्रतिभागियों को ई-सर्टिफिकेट दिया जाएगा।