पन्ना पुलिस ने ट्रेक्टर ट्रॉली चोरी करने वाले 03 आरोपियो को किया गिरफ्तार

आरोपियों के कब्जे से चोरी गया ट्रैक्टर मय ट्राली कीमती करीब 6 लाख 30 हजार रूपये, घटना में प्रयुक्त अल्टो कार कीमती करीब 01 लाख 20 हजार रूपये एवं ट्रैक्टर की बैटरी कीमती करीब 6000 रूपये कुल मशरूका कीमती करीब 7 लाख 56 हजार रूपये का जप्त

पवन पाठक/पन्ना- दिनक:- 26.01.23 को थाना धरमपुर में फरियादी द्वारा थाना धरमपुर में रिपोर्ट की गई कि दिनांक 24.01.23 एवं 25.01.23 की दरम्यानी रात को कोई अज्ञात चोर मेरे घर के सामने बने बाडे में खडे मेरे पावर ट्रक ट्रेक्टर को ट्राली सहित चोरी कर ले गया है फरियादी की रिपोर्ट पर थाना धरमपुर में अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध चोरी का अपराध क्रमांक पंजीबद्ध किया जाकर थाना प्रभारी धरमपुर उप निरी.श्रीकृष्ण सिंह मावई द्वारा हालात वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया ।

पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री धर्मराज मीना द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुये । पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती आरती सिंह व अनुविभागीय अधिकारी अजयगढ़ कल्याणी वरकडे के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी धरमपुर उप निरी.श्रीकृष्ण सिंह मावई के नेतृत्त्व में मामले का खुलासा करने हेतु एक पुलिस टीम का गठन किया गया । गठित पुलिस टीम द्वारा पुलिस सायबर सेल टीम पन्ना से मिली जानकारी एवं विश्वस्त मुखबिर की सूचना पर मामले के 03 संदेही व्यक्तियों को पुलिस अभिरक्षा में लिया जाकर पुलिस टीम द्वारा पूछताँछ करने पर उक्त तीनो संदेहियों द्वारा घटना दिनांक को फरियादी के घर के सामने बने बाड़ा में खड़े ट्रैक्टर को ट्राली सहित चोरी करना स्वीकार किया गया ।

पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के बताये अनुसार आरोपीगणो के कब्जे से चोरी गया ट्रैक्टर ट्राली सहित एवं आरोपीगणो द्वारा घटना में प्रयुक्त एक लाल रंग की अल्टो कार कुल मशरूका कीमती करीब 7 लाख 56 हजार रूपये का वजह सबूत जप्त किया गया है । पुलिस टीम द्वारा कड़ाई से पूछताँछ पर आरोपीगण द्वारा ग्राम पयारी में भी करीबन 3 माह पहले चोरी की घटना को घटित करना स्वीकार किया गया है । पुलिस टीम द्वारा आरोपीगणो को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है ।

उपरोक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी धरमपुर उप निरी.श्रीकृष्ण सिंह मावई , सउनि शिशिर मण्डल , सउनि राजेन्द्र नामदेव , सउनि हरिशचन्द्र राठौर , प्र.आर. राजकुमार , मिलन सिंह , अरुण सिंह , आर. प्रदीप हरदेनिया , भूरीसिंह गुर्जर , प्रभुदयाल , रोहित शिवहरे , शुभम शुक्ला , नीरज प्रजापति , अजय पटेल , निश्चल सिंह , भूपाल सिंह एवं पुलिस सायवर सेल पन्ना से प्र.आर. नीरज रैकवार, राहुल सिंह बघेल, आर.आशीष अवस्थी , धर्मेन्द्र सिंह राजावत एवं राहुल पाण्डेय की सराहनीय भूमिका रही ।