ऑपरेशन मुस्कान के तहत पन्ना पुलिस द्वारा पुनः अपहत एवं गुमशुदा महिला को दस्तयाब कर परिजनों को सुपुर्द किया गया

पवन पाठक/पन्ना-पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा अपहृत बालक बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु ऑपरेशन मुस्कान चलाया जा रहा है। ऑपरेशन मुस्कान को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री धर्मराज मीना द्वारा जिले के समस्त थाना /चौकी प्रभारियों को अपहृतबालक बालिकाओं की अधिक से अधिक दस्तयाबी हेतु निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में दिनांक- 05.02.23 को फरियादिया द्वारा थाना कोतवाली में रिपोर्ट की गई कि इसकी नाबलिग बालिका को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर कहीं कर ले गया है फरियादी की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 98/23 धारा 363 ताहि का कायम किया जाकर विवेचना मे लिया गया।

पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री धर्मराज मीना के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति आरती सिहं, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पन्ना श्री बी.एस.बारीबा के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी कोतवाली के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गठित की जाकर तत्काल अपहृता को दस्तयाब करने एवं आरोपी को गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस टीम द्वारा संभावित स्थानों पर अपहृत की तलाश की गई एवं मुखबिर सूचना तथा सायबर सेल पन्ना से प्राप्त जानकारी के आधार पर अपहृता को दिनांक 07.02.23 को पन्ना से सकुशल दस्तयाब किया साथ ही थाना कोतवाली पन्ना की गुम इन्सान क्र. 123/22 की गुमशुदा महिला को पुलिस टीम द्वारा गैरतगंज रायसेन से दस्तयाव किया जाकर विधिवत कार्यवाही कर परिजनों को सुपुर्द किया गया.
उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरी.अरूण कुमार सोनी,उप निरीक्षक दीपक त्रिपाठी, उनि सरिता तिवारी, प्रआर.रामपाल बागरी, प्रआर.जागेन्द्र शर्मा, प्रआर. रामलखन सिंह, आर.सत्यनारायण अग्निहोत्री, आर. अर्पित पाण्डेय, एवं सायबर सेल पन्ना से प्र.आर. नीरज रैकवार, राहुल सिंह बघेल, आर0 आशीष अवस्थी, धर्मेन्द्र सिहं , राहुल पाण्डेय का सराहनीय योगदान रहा ।