‘पैंट अच्छी है आज..’ सुनील ग्रोवर बने आमिर खान, जया बच्चन के पैप्स वाले बयान पर बटोरी सूर्खियां

नेटफ्लिक्स पर प्रसारित होने वाला ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ अपने नए सीजन के साथ चर्चा में है। शो के चौथे एपिसोड में बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन और अभिनेत्री अनन्या पांडे मेहमान बनकर पहुंचे थे। हालांकि, इस एपिसोड की सबसे ज्यादा चर्चा कॉमेडियन सुनील ग्रोवर की परफॉर्मेंस को लेकर हो रही है। सुनील ने सुपरस्टार आमिर खान के गेटअप में एक एक्ट पेश किया, जिसने दर्शकों को लोटपोट कर दिया।

सुनील ग्रोवर ने न केवल आमिर खान की शारीरिक भाषा और बोलने के अंदाज को हूबहू कॉपी किया, बल्कि अपने एक्ट के दौरान पैपराजी कल्चर पर भी चुटकी ली। उनके एक विशेष कमेंट ने सोशल मीडिया यूजर्स का ध्यान खींचा, जिसे लोग दिग्गज अभिनेत्री जया बच्चन के एक पुराने बयान से जोड़कर देख रहे हैं।
सुनील ग्रोवर का पैपराजी पर तंज
शो के दौरान सुनील ग्रोवर आमिर खान के किरदार में पैपराजी के साथ बातचीत करते नजर आए। एक्ट का एक हिस्सा सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में सुनील फोटोग्राफर्स को पोज देते हुए कहते हैं, ‘आज कपड़े अच्छे पहने हुए हैं तुमने… पैंट अच्छी है आज।’ यह लाइन सुनते ही दर्शकों को जया बच्चन का वह वायरल वीडियो याद आ गया, जिसमें उन्होंने पैपराजी के कपड़ों पर सवाल उठाए थे।
सुनील ग्रोवर की इस ‘लाइट हार्टेड’ कॉमेडी को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने लिखा कि सुनील ने बहुत ही चालाकी से जया बच्चन के उस बयान पर तंज कसा है, जो काफी विवादों में रहा था। शो में मौजूद कार्तिक और अनन्या ने भी इस एक्ट का जमकर लुत्फ उठाया।
क्या था जया बच्चन का विवादित बयान?
गौरतलब है कि कुछ समय पहले जया बच्चन ने पैपराजी के काम करने के तरीके और उनके पहनावे पर कड़ी आपत्ति जताई थी। एक पॉडकास्ट के दौरान उन्होंने कहा था कि उन्हें उन लोगों से नफरत है जो उनकी निजता में दखल देते हैं।

“मेरा और पैपराजी का रिश्ता जीरो है। मैं मीडिया की इज्जत करती हूं, लेकिन ये जो पैपराजी हैं वो गंदे-गंदे कपड़े-पैंट पहनकर हाथ में मोबाइल लेकर घूमते हैं। उन्हें लगता है कि मोबाइल है तो वो आपकी तस्वीर ले सकते हैं। वो जिस तरह के कमेंट्स करते हैं… किस तरह के लोग हैं? कहां से आते हैं और क्या पढ़ाई-लिखाई है? ये हमें रिप्रजेंट करेंगे?” — जया बच्चन

जया बच्चन के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर काफी बहस छिड़ गई थी। कई लोगों ने इसे क्लासिस्ट कमेंट बताया था, तो कुछ ने उनकी निजता की मांग का समर्थन किया था। अब सुनील ग्रोवर ने अपने कॉमेडी एक्ट के जरिए इस मुद्दे को एक बार फिर हवा दे दी है।
आमिर खान की मिमिक्री की तारीफ
सुनील ग्रोवर की परफॉर्मेंस की बात करें तो उन्होंने आमिर खान के किरदार को बखूबी निभाया। उनकी चाल-ढाल से लेकर चेहरे के हाव-भाव तक, सब कुछ परफेक्शन के साथ पेश किया गया। सोशल मीडिया पर फैंस उनकी एक्टिंग की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। यह एपिसोड दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हो रहा है।