Paper Leak Telegram Channel: टेलीग्राम ऐप पर पेपर लीक के मामले में सरकार और प्रशासन की चिंता बढ़ रही है, जहां मध्यप्रदेश बोर्ड के 10वीं-12वीं पेपर इस चैनल पर 499 रुपए तक मिल रहे हैं।
5 फरवरी से शुरू होने वाली बोर्ड परीक्षा से पहले, टेलीग्राम चैनल (पेपर लीक टेलीग्राम चैनल) पर 20 से ज्यादा चैनल एक्टिव हो गए हैं, जिनमें हजारों लोग शामिल हो गए हैं। इन चैनलों में 100% रियल पेपर का दावा किया जा रहा है, जो स्टूडेंट्स को बहुत ही सस्ते मूल्य पर उपलब्ध हो रहे हैं।
इन चैनलों से जुड़ने के लिए लोगों को मैसेज भेजा जा रहा है और इसके लिए 499 रुपए की फीस निर्धारित की गई है। यहां लोगों को व्यक्तिगत लिंक भेजकर प्राइवेट चैनल से जुड़ाया जा रहा है।
चैनलों पर क्राइम ब्रांच की कार्रवाई
क्राइम ब्रांच ने पेपर लीक के इस चैनल को रोकने के लिए टेलीग्राम से मेल किया है, लेकिन चैनलें फिर भी सक्रिय हैं और लोगों को इससे जुड़ने के लिए मैसेज भेज रहे हैं। अब तक एमपी बोर्ड की ओर से चार लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया है।