राहुल-खरगे से मिलकर पप्पू यादव ने महागठबंधन के CM चेहरे पर जताई अपनी राय

पप्पू यादव : बिहार में महागठबंधन के बिहार बंद के दौरान कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार और पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को गाड़ी में नहीं बैठने दिया गया, जिससे खूब चर्चा हुई। इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर कन्हैया कुमार के पार्टी छोड़ने की अफवाहें भी उड़ीं। अब पप्पू यादव ने कहा है कि कांग्रेस के पास मुख्यमंत्री पद के लिए कई चेहरे हैं, राजेश राम और तारिक अनवर जैसे लोग हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पहले उन्हें दूर रखा था, लेकिन अब उन्हें बड़ी जिम्मेदारी मिलेगी। ये बातें महागठबंधन के लिए चिंता की वजह बन रही हैं।

बिहार चुनाव से पहले पप्पू यादव ने राहुल गांधी और खरगे से की अहम मुलाकात

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव दिल्ली पहुंचे और वहां राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मिले। यह मुलाकात एक महत्वपूर्ण बैठक थी। बैठक में चुनाव के लिए जल्दी प्रचार शुरू करने, गठबंधन के साथ सीट बंटवारे की प्रक्रिया तेज करने और घोषणापत्र समिति बनाने पर चर्चा हुई। कहा जा रहा है कि कांग्रेस अब नए नेतृत्व और चेहरे दोनों पर ध्यान दे रही है। इस बैठक में बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश राम और प्रभारी कृष्णा अल्लावारू भी मौजूद थे।

बिहार बंद में पप्पू यादव और कन्हैया कुमार को ट्रक पर चढ़ने से रोका

बिहार बंद के दौरान पप्पू यादव और कन्हैया कुमार को ट्रक पर चढ़ने नहीं दिया गया, जबकि राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और दीपांकर भट्टाचार्य वहां मौजूद थे। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। इसके बाद कांग्रेस में पप्पू यादव और कन्हैया कुमार की स्थिति पर खूब चर्चा होने लगी। कुछ राजनीतिक लोग कहते हैं कि लालू प्रसाद यादव नहीं चाहते कि पप्पू या कन्हैया तेजस्वी यादव के करीब रहें, क्योंकि इससे तेजस्वी की अहमियत कम हो सकती है। इस बात ने राजनीतिक सियासत को और गर्मा दिया है।