Parenting Tips: हर दिन अपने बच्चों को जरुर कहें ये 3 बातें, ऐसा बढ़ेगा कॉन्फिडेंस लेवल की सबकी हो जाएगी छुट्टी!

Parenting Tips: हर मां-बाप चाहते हैं कि उनका बच्चा जिंदगी में सफल हो, आत्मविश्वासी बने और हर मुश्किल का सामना कर सके। लेकिन बच्चों को सिर्फ अच्छी पढ़ाई, खेल या एक्टिविटीज नहीं, बल्कि मां-बाप के बोलने का तरीका और रोज बोले गए शब्द भी गहराई से प्रभावित करते हैं।

बचपन में जो बातें बच्चे बार-बार सुनते हैं, वो उनके दिमाग और सोच में हमेशा के लिए बस जाती हैं। अगर आप बच्चों को पॉजिटिव बातें कहेंगे, तो वो खुद पर यकीन करना सीखेंगे और जीवन में आगे बढ़ने के लिए तैयार रहेंगे। यहां जानिए तीन ऐसी बातें जो हर पैरेंट को रोज़ाना अपने बच्चों से कहनी चाहिए:

1. ‘हमें तुम पर गर्व है’
जब बच्चा कोई छोटा या बड़ा काम करता है, चाहे वो पूरी सफलता न भी पाए, तब भी उसकी कोशिश को सराहना चाहिए। यह बात कहने से उन्हें महसूस होता है कि उनके प्रयास मायने रखते हैं। इससे उनमें आगे कुछ अच्छा करने की प्रेरणा मिलती है।

2. ‘तुम जैसा कोई नहीं है’
बच्चे कई बार दूसरों से अपनी तुलना करने लगते हैं और खुद को कम आंकने लगते हैं। ऐसे में अगर आप उन्हें ये कहें कि वो खास हैं और उनकी अपनी अलग पहचान है, तो उनका आत्मबल बढ़ेगा। यह वाक्य उनके मन में ‘मैं भी कुछ कर सकता/सकती हूं’ की भावना लाता है।

3. ‘तुम कर सकते हो’
जब भी बच्चा किसी दिक्कत में हो या खुद को कमजोर महसूस कर रहा हो, उस समय उसे मोटिवेट करना जरूरी है। यह चार शब्द “तुम कर सकते हो” उनके अंदर एक मजबूत आत्मविश्वास पैदा करते हैं, जो उन्हें किसी भी चुनौती से लड़ने की ताकत देता है।

क्यों जरूरी हैं ये शब्द?
बचपन में सुनी गई बातें बच्चों के अवचेतन मन (सबकॉन्शियस माइंड) में गहराई से बैठ जाती हैं। अगर उन्हें बार-बार नकारात्मक बातें सुनने को मिलेंगी, तो वो खुद पर शक करने लगते हैं। वहीं अगर रोज पॉजिटिव बातें सुनेंगे, तो खुद को बेहतर मानने लगेंगे।