Parenting Tips: हर माता-पिता का सपना होता है कि उनका बच्चा एक अच्छा इंसान बने, पढ़ाई में आगे बढ़े और जीवन में सफल हो। लेकिन आज के समय में बच्चों की संगति यानी उनके दोस्तों और आसपास के माहौल का उन पर गहरा असर पड़ता है। अगर संगति सही हो, तो बच्चा भी सही दिशा में बढ़ता है, लेकिन अगर संगति गलत हो गई, तो उसकी आदतें और सोच दोनों बिगड़ सकती हैं।
माता-पिता को चाहिए कि वे बच्चों के व्यवहार पर खास नजर रखें, क्योंकि कई बार कुछ छोटे संकेत यह साफ कर देते हैं कि बच्चा किसी गलत संगति में फंस चुका है। इस लेख में हम आपको ऐसे ही 4 अहम संकेत बता रहे हैं, जिन्हें देखकर आपको सतर्क हो जाना चाहिए।
1. पढ़ाई से दूरी बनाना शुरू कर दे
अगर आपका बच्चा अचानक पढ़ाई में रुचि खोने लगे, किताबों से दूरी बना ले और होमवर्क या स्कूल की बातें करने से कतराने लगे, तो यह बड़ा संकेत है। अक्सर गलत संगति में पड़ने वाले बच्चे पढ़ाई को नजरअंदाज करने लगते हैं क्योंकि उनका ध्यान और दिलचस्पी दूसरी चीजों में लग जाती है।
2. हर बात में निगेटिव सोच दिखाना
जब बच्चा छोटी-छोटी बातों में भी नेगेटिव प्रतिक्रिया देने लगे, खुद को लेकर निराश रहने लगे या दूसरों के लिए हमेशा आलोचनात्मक बातें करे, तो समझ लें कि उसका मानसिक वातावरण बिगड़ चुका है। यह गलत संगति का साफ असर हो सकता है।
3. दोस्त की गलत बात को सही ठहराना
अगर आपका बच्चा किसी गलत काम या आदत को सिर्फ इसलिए सही बता रहा है क्योंकि वह उसका दोस्त कर रहा है, तो यह बेहद चिंताजनक बात है। यह बताता है कि बच्चे की सोच पर उसका दोस्त हावी हो चुका है और वह सही-गलत की पहचान खो रहा है।
4. छिपकर मोबाइल चलाना या बात करना
जब बच्चा आपसे छिपकर फोन पर बात करे, बार-बार मैसेज चेक करे और यह न बताना चाहे कि वह किससे बात कर रहा है, तो सतर्क हो जाएं। एक्सपर्ट्स मानते हैं कि यह संकेत बच्चे के गलत संगति में जाने और कुछ छुपाने की ओर इशारा करते हैं।