बाल-बाल बची जान! फोटो के चक्कर में मां-बाप ने की ऐसी लापरवाही, जिसे देख इंटरनेट पर भड़के यूजर्स; Video

Father Pushes Daughter In Waterfall: आजकल सोशल मीडिया का जमाना है और हर कोई अपने बच्चों के फोटो और वीडियो खींचकर इंटरनेट पर डालना चाहता है। कई माता-पिता तो बच्चों को जन्म से ही सोशल मीडिया स्टार बना देते हैं। लेकिन इस चक्कर में कुछ लोग एक बहुत जरूरी बात भूल जाते हैं बच्चों की सुरक्षा।

चीन में फोटो के चक्कर में लापरवाही
चीन के गुइझोउ प्रांत में एक बेहद चौंकाने वाला हादसा हुआ है। एक परिवार पिकनिक पर झरने के पास गया था वहां वो लोग फोटो खींचने में इतने व्यस्त हो गए कि एक छोटी बच्ची की जान पर बन आई। परिवार झरने के किनारे फोटो ले रहा था। मां-बाप अपने बेटे को कैमरे के लिए सही पोज देने में लगे थे। इसी दौरान पास में खड़ी उनकी छोटी बेटी को उन्होंने पूरी तरह नजरअंदाज कर दिया और अचानक वह बच्ची फिसलकर पानी में गिर गई।

तेज बहते पानी में गिरने के बाद बच्ची किसी तरह एक पत्थर को पकड़ने में कामयाब रही और अपनी जान बचाई। अगर वह थोड़ा और बह जाती, तो हादसा गंभीर हो सकता था। इस पूरे हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और लोग इस पर गुस्सा जाहिर कर रहे हैं।

फोटो की दीवानगी में बच्चों की सुरक्षा भूले माता-पिता
यह हादसा सिर्फ एक एक्सीडेंट नहीं है, बल्कि यह दिखाता है कि कैसे कुछ माता-पिता सोशल मीडिया के चक्कर में अपनी जिम्मेदारी भूल जाते हैं। कई लोगों ने इस वीडियो पर कमेंट कर कहा, ‘फोटो लेने का क्रेज अब बच्चों की जान पर भारी पड़ रहा है।’ दूसरे यूजर्स ने लिखा, ‘ऐसे माता-पिता को सजा मिलनी चाहिए।’ तीसरे यूजर्स ने कहा, ‘ये सिर्फ लापरवाही नहीं, बच्चों के साथ अन्याय है’। एक अन्य यूजर ने कहा, ‘छोटी बच्ची के साथ ऐसा बर्ताव बहुत दुखद है’

इंटरनेट पर भारी नाराजगी
सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को देखकर सदमे में हैं। कई लोगों ने कहा कि ऐसी जगहों पर बच्चों के साथ बेहद सावधानी बरतनी चाहिए