Father Pushes Daughter In Waterfall: आजकल सोशल मीडिया का जमाना है और हर कोई अपने बच्चों के फोटो और वीडियो खींचकर इंटरनेट पर डालना चाहता है। कई माता-पिता तो बच्चों को जन्म से ही सोशल मीडिया स्टार बना देते हैं। लेकिन इस चक्कर में कुछ लोग एक बहुत जरूरी बात भूल जाते हैं बच्चों की सुरक्षा।
चीन में फोटो के चक्कर में लापरवाही
चीन के गुइझोउ प्रांत में एक बेहद चौंकाने वाला हादसा हुआ है। एक परिवार पिकनिक पर झरने के पास गया था वहां वो लोग फोटो खींचने में इतने व्यस्त हो गए कि एक छोटी बच्ची की जान पर बन आई। परिवार झरने के किनारे फोटो ले रहा था। मां-बाप अपने बेटे को कैमरे के लिए सही पोज देने में लगे थे। इसी दौरान पास में खड़ी उनकी छोटी बेटी को उन्होंने पूरी तरह नजरअंदाज कर दिया और अचानक वह बच्ची फिसलकर पानी में गिर गई।
近日,贵州荔波小七孔瀑布,傻叉家长拍照时只顾照顾儿子,却不小心把女儿撞下水,要不是女孩抓住礁石,恐怕就冲到下游淹死了!
中国大部分父母看见他们带孩子都气的牙痒痒🤬! pic.twitter.com/tqQP2XhhUI— 中华人矿共和国 (@ZHRKGHG) July 17, 2025
तेज बहते पानी में गिरने के बाद बच्ची किसी तरह एक पत्थर को पकड़ने में कामयाब रही और अपनी जान बचाई। अगर वह थोड़ा और बह जाती, तो हादसा गंभीर हो सकता था। इस पूरे हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और लोग इस पर गुस्सा जाहिर कर रहे हैं।
फोटो की दीवानगी में बच्चों की सुरक्षा भूले माता-पिता
यह हादसा सिर्फ एक एक्सीडेंट नहीं है, बल्कि यह दिखाता है कि कैसे कुछ माता-पिता सोशल मीडिया के चक्कर में अपनी जिम्मेदारी भूल जाते हैं। कई लोगों ने इस वीडियो पर कमेंट कर कहा, ‘फोटो लेने का क्रेज अब बच्चों की जान पर भारी पड़ रहा है।’ दूसरे यूजर्स ने लिखा, ‘ऐसे माता-पिता को सजा मिलनी चाहिए।’ तीसरे यूजर्स ने कहा, ‘ये सिर्फ लापरवाही नहीं, बच्चों के साथ अन्याय है’। एक अन्य यूजर ने कहा, ‘छोटी बच्ची के साथ ऐसा बर्ताव बहुत दुखद है’
इंटरनेट पर भारी नाराजगी
सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को देखकर सदमे में हैं। कई लोगों ने कहा कि ऐसी जगहों पर बच्चों के साथ बेहद सावधानी बरतनी चाहिए