परीक्षा पे चर्चा 2026: बोर्ड परीक्षाओं के तनाव के बीच छात्रों को राहत देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर अपने लोकप्रिय कार्यक्रम ‘परीक्षा पे चर्चा’ (PPC) के साथ लौट रहे हैं। शिक्षा मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि इस संवाद कार्यक्रम का नौवां संस्करण जनवरी 2026 में आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी देश-विदेश के छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों से सीधा संवाद करेंगे।
इस पहल का मुख्य उद्देश्य छात्रों को परीक्षा के डर और मानसिक दबाव से मुक्त करना है। प्रधानमंत्री इस मंच के जरिए छात्रों को आत्मविश्वास बढ़ाने और सकारात्मक सोच के साथ परीक्षा देने के मंत्र साझा करते हैं।
4 करोड़ से ज्यादा रजिस्ट्रेशन
इस साल कार्यक्रम को लेकर छात्रों और अभिभावकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, ‘परीक्षा पे चर्चा 2026’ के लिए अब तक 4 करोड़ से अधिक लोग रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। यह संख्या इस कार्यक्रम की बढ़ती लोकप्रियता को दर्शाती है।
चयनित प्रतिभागियों को कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री से प्रश्न पूछने और उनसे सीधे बातचीत करने का अवसर मिल सकता है। इसके अलावा, गतिविधि को सफलतापूर्वक पूरा करने वाले सभी प्रतिभागियों को MyGov प्लेटफॉर्म की ओर से ‘सर्टिफिकेट ऑफ पार्टिसिपेशन’ दिया जाएगा।
2018 में हुई थी शुरुआत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2018 में इस इंटरैक्टिव मंच की शुरुआत की थी। देखते ही देखते यह कार्यक्रम एक वार्षिक उत्सव बन गया है। इसमें पीएम मोदी छात्रों को टाइम मैनेजमेंट, गैजेट्स के संतुलित उपयोग और परीक्षा की तैयारी के व्यावहारिक गुर सिखाते हैं।
पिछले साल बना था गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड
गौरतलब है कि ‘परीक्षा पे चर्चा 2025’ का आयोजन 10 फरवरी 2025 को नई दिल्ली स्थित सुंदर नर्सरी में किया गया था। उस संस्करण ने लोकप्रियता के नए आयाम स्थापित किए थे। पिछले साल इस आयोजन ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया था।
वर्ष 2025 के कार्यक्रम में 245 देशों के छात्रों, 153 देशों के शिक्षकों और 149 देशों के अभिभावकों ने हिस्सा लिया था। उस समय कुल भागीदारी का आंकड़ा 5 करोड़ के करीब पहुंचा था। पिछले सत्र में पीएम मोदी ने खेल, तकनीक, मानसिक स्वास्थ्य और अनुशासन जैसे विषयों पर छात्रों का मार्गदर्शन किया था।
इस बार भी कार्यक्रम टीवी, ऑनलाइन प्लेटफॉर्म और डिजिटल माध्यमों से देशभर में प्रसारित किया जाएगा। शिक्षा मंत्रालय जल्द ही जनवरी में होने वाले इस कार्यक्रम की सटीक तारीख की घोषणा करेगा।