News Delhi : बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने अपने पति और आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता राघव चड्ढा को उनके 37वें जन्मदिन पर बेहद खास अंदाज में बधाई दी है। वहीं राघव चड्ढा ने इस वायरल पोस्ट पर परिनीति को थैक्यू कह कर प्यार भी लूटाया।

परिणीति नेअपने आधिकारिक Instagram अकाउंट पर कुछ अनदेखी रोमांटिक तस्वीरें साझा करते हुए एक heartfelt नोट लिखा, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फैंस राघव चड्ढा को जमन्दिन पर ढेर सारी शुभकामनाएं दे रहे है और उन्हें द नेक्स्ट पीएम कह रहे है।

परिणीति द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में उनके शादी के फंक्शन से लेकर उनके निजी पलों तक की झलकियां हैं। इन तस्वीरों में दोनों की शानदार केमिस्ट्री साफ नजर आ रही है। किसी तस्वीर में वे एक-दूसरे को गले लगा रहे हैं, तो किसी में वे candid moments साझा करते दिख रहे हैं।
परिणीति का भावुक नोट
तस्वीरों के साथ परिणीति ने एक लंबा और प्यार भरा कैप्शन लिखा, जिसमें उन्होंने राघव को अपनी जिंदगी का सबसे बड़ा उपहार बताया। उन्होंने अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए लिखा कि राघव ने उन्हें एक बेहतर इंसान बनाया है।

“तुम ईश्वर का दिया सबसे बेहतरीन तोहफा हो, मेरे रागाई! तुम्हारी सोच और बुद्धिमत्ता मुझे मोहित करती है। तुम्हारे मूल्य, ईमानदारी और विश्वास मुझे एक बेहतर इंसान बनने के लिए प्रेरित करते हैं। तुम्हारी दयालुता तुम्हारे हर काम में झलकती है। तुम दुनिया के सबसे अच्छे इंसान हो, और तुम्हारे होने से यह दुनिया एक बेहतर जगह है। मैंने क्या पुण्य किया था जो तुम मुझे मिले।” — परिणीति चोपड़ा
परिणीति का यह पोस्ट फैंस को खूब पसंद आ रहा है। वे कमेंट सेक्शन में राघव चड्ढा को जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं और इस जोड़ी पर प्यार लुटा रहे हैं।
परिणीति और राघव की शाही शादी
गौरतलब है कि परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा 24 सितंबर 2023 को राजस्थान के उदयपुर में शादी के बंधन में बंधे थे। उनकी शाही शादी उदयपुर के ‘द लीला पैलेस’ में हुई थी, जिसमें परिवार और करीबी दोस्तों के अलावा राजनीति और मनोरंजन जगत की कई जानी-मानी हस्तियां शामिल हुई थीं।
