संसद मानसून सत्र आज से शुरू, संसद में हंगामा और प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की उम्मीद

संसद मानसून सत्र : संसद का मानसून सत्र आज से शुरू हो रहा है और 21 अगस्त तक चलेगा, यानी 32 दिन तक चलेगा। इस दौरान 21 बैठकें होंगी। पीएम मोदी सत्र शुरू होने से पहले मीडिया से बात करेंगे। ऑपरेशन सिंदूर जैसे मुख्य मुद्दों पर पीएम मोदी नहीं, बल्कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बयान देंगे। राज्यसभा में विपक्ष को इन सवालों को पूछने का मौका मिलेगा।

संसद सत्र से पहले पीएम मोदी करेंगे मीडिया को संबोधन

रविवार को एक सर्वदलीय बैठक हुई, जिसमें विपक्ष ने सरकार से कहा कि पीएम मोदी ऑपरेशन सिंदूर और ट्रंप के बयानों पर देश को जवाब दें। बैठक केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा की अध्यक्षता में हुई। संसद कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि सरकार इन सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार है। उन्होंने बताया कि पीएम मोदी सत्र के दौरान संसद में रहते हैं, लेकिन हमेशा मौजूद होना जरूरी नहीं है। मंत्री अपने विभाग के सवालों के जवाब देते हैं।

सरकार संसद सत्र में विधेयक पेश करने को तैयार

संसद के मानसून सत्र से पहले हुई सर्वदलीय बैठक में कांग्रेस सांसद जयराम रमेश, केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू, जेपी नड्डा और कई नेता शामिल हुए, कुल 54 लोग थे। सरकार के अनुसार, इस सत्र में आठ नए और नौ पुराने लंबित विधेयक पेश किए जाएंगे।

रिजिजू बोले, सरकार हर विषय पर खुलकर चर्चा करेगी

रिजिजू ने कहा कि बैठक में सरकार ने विपक्ष से संसद चलाने में मदद मांगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि सत्र अच्छा और काम का होगा। रिजिजू ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर जैसे मुद्दों पर सरकार चर्चा से नहीं भागेगी। ये मुद्दे देश के लिए बहुत जरूरी हैं, लेकिन चर्चा नियमों के अंदर ही होगी। उन्होंने कहा कि छोटे दलों को भी बोलने का पूरा मौका दिया जाएगा और इस बात का ध्यान रखा जाएगा।

संसद में बिहार-मणिपुर के मसलों पर चर्चा कराने की मांग

संसद सत्र शुरू होने से पहले रविवार को सर्वदलीय बैठक में विपक्ष ने बिहार की मतदाता सूची के खास पुनरीक्षण, मणिपुर, जम्मू-कश्मीर और चीन के मुद्दों पर चर्चा करने की मांग की। मतदाता सूची का मामला चुनाव आयोग से जुड़ा है और सुप्रीम कोर्ट में भी है। इसलिए सरकार इस मुद्दे पर चर्चा करेगी।

सर्वदलीय बैठक में विपक्षी सांसदों ने क्या कहा?

कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर और ट्रंप के दावों पर खुद पीएम मोदी को बयान देना चाहिए, यह उनकी जिम्मेदारी है। गोगोई ने बिहार में वोटर सूची की साजिश का भी मुद्दा उठाने की बात कही। समाजवादी पार्टी के रामगोपाल यादव ने जम्मू-कश्मीर में खुफिया विफलता को गंभीर बताया और कहा कि भारत ने पाकिस्तान से जुड़े मामले में किसी तीसरे पक्ष की मदद नहीं ली, इसलिए ट्रंप के दावों पर सरकार को जवाब देना चाहिए।