परशुराम सेना का गुस्सा फूटा, कान्ह नदी में बहाया अनुराग कश्यप का पुतला

इंदौर : फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। अनुराग कश्यप की ब्राह्मण समाज को लेकर की गई विवादित टिप्पणी के खिलाफ इंदौर में परशुराम सेना का गुस्सा फूट पड़ा। विरोध में न सिर्फ नारेबाजी हुई, बल्कि उनका पुतला इंदौर की खान नदी में जल समाधि देकर बहाया गया और सख्त संदेश दिया गया।

परशुराम सेना ने कहा कि अनुराग कश्यप ने ब्राह्मण समाज के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया है, जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। परशुराम सेना ने पुलिस को ज्ञापन सौंपा है साथ ही चेतावनी दी है कि यदि अनुराग कश्यप पर कार्रवाई नहीं हुई तो वे कोर्ट का रुख करेंगे।

नदी में बहाया अनुराग कश्यप का पुतला

इंदौर में परशुराम सेना ने उन्हें खुलेआम चेतावनी दी है। बता दें कि मामला अनुराग कश्यप के उस बयान से जुड़ा है जिसमें कथित तौर पर उन्होंने ब्राह्मण समाज को लेकर अश्लील भाषा का इस्तेमाल किया। इससे नाराज़ परशुराम सेना ने उनका पुतला उठाकर कान्ह नदी में प्रवाहित कर दिया। साथ ही चेतावनी दी है कि अगर वो गलती से भी इंदौर आए तो उनका मुंह काला किया जाएगा। वहीं परशुराम सेना ने पुलिस को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है।