सीजफायर के बाद दिल्ली एयरपोर्ट से शुरू हुए यात्री फ्लाइट, यात्रियों के लिए जारी हुई खास एडवाइजरी

भारत-पाकिस्तान के बीच हालिया तनाव के बीच दिल्ली एयरपोर्ट पर ऑपरेशंस तो सामान्य रूप से जारी हैं, लेकिन एहतियातन यात्रियों के लिए एक अहम ट्रैवल एडवाइजरी जारी कर दी गई है। सीमा पार से सीजफायर की बात होते ही एक बार फिर से गोलीबारी और ड्रोन गतिविधियों ने माहौल को गंभीर बना दिया है। इस बदलते हालात को देखते हुए दिल्ली एयरपोर्ट प्रशासन ने कुछ ज़रूरी हिदायतें दी हैं। जिनका पालन करना हर यात्री के लिए आवश्यक है।

एयरपोर्ट ने किया एयरस्पेस में बदलाव
दिल्ली एयरपोर्ट अर्थारिटी का कहना है कि “फ्लाइट्स सामान्य रूप से चल रही हैं, लेकिन एयरस्पेस की स्थिति में बदलाव और सुरक्षा एजेंसियों द्वारा लागू कड़े प्रोटोकॉल्स की वजह से कुछ उड़ानों के समय में फेरबदल संभव है। सिक्योरिटी चेक्स में भी अब थोड़ा ज्यादा समय लग सकता है।

यात्रियों के लिए ज़रूरी अलर्ट
यात्रियों के लिए समय से पहले एयरपोर्ट पहुंचेंने की एडवाईजरी जारी की गई है। इसके साथ ही सुरक्षा जांच में अधिक समय लग सकता है। एयरलाइन की वेबसाइट और दिल्ली एयरपोर्ट के आधिकारिक चैनल्स से अपडेट लेते रहें। किसी भी तरह की  अफवाहों से बचें। लगातार फ्लाइट स्टेटस चेक करते रहें। संभावित रीशेड्यूलिंग से बचने के लिए यह ज़रूरी है। बैगेज गाइडलाइंस का पालन करें इसके साथ ही अनावश्यक देरी से बचने में मदद मिलेगी। एयरलाइन स्टाफ और सुरक्षा अधिकारियों का सहयोग करें। एयरपोर्ट प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे किसी भी तरह की असत्य या अपुष्ट जानकारी पर ध्यान न दें और केवल अधिकृत स्रोतों से मिली खबरों पर भरोसा करें।