Video: रेलवे कर्मचारी की बेशर्मी! घंटों तक यात्री टिकट की कतार में खड़ा रहा, मोबाइल पर घंटो करता रहा बातें

Railway Station Viral Video: रेलवे स्टेशन पर टिकट लेने के लिए घंटों लाइन में लगना अब आम बात हो गई है। लेकिन जब टिकट काउंटर पर बैठा कर्मचारी खुद ही लापरवाही करे, तो यात्री क्या करें? कर्नाटक के एक रेलवे स्टेशन से सामने आया ऐसा ही एक चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

वीडियो में साफ दिख रहा है कि टिकट काउंटर पर बैठा रेलवे कर्मचारी मोबाइल पर बातों में मस्त है, जबकि बाहर यात्रियों की लंबी कतार लगी हुई है। कुछ यात्री तो एक घंटे से भी ज्यादा समय से लाइन में खड़े थे, जिनमें बुजुर्ग लोग भी शामिल थे। लेकिन कर्मचारी को इससे कोई फर्क नहीं पड़ा – वो पांव पसारकर आराम से फोन पर बातचीत करता रहा।

वीडियो में दिख रहा है कि उसका नाम सी. महेश है। जब कुछ यात्रियों ने उससे टिकट मांगा तो उसने सिर्फ इतना कहा, ‘एक मिनट रुकिए’, लेकिन ये ‘एक मिनट’ पूरे 15 मिनट तक चलता रहा। इस दौरान वो लगातार फोन पर बात करता रहा और किसी की बात तक नहीं सुनी।

जब यात्रियों का सब्र टूट गया, तो एक ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। वीडियो वायरल होते ही लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। कई यूजर्स ने इस पर कमेंट करते हुए कहा, ‘ऐसे गैरजिम्मेदार कर्मचारियों की वजह से यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ती है,’ और ‘रेलवे को सख्त कदम उठाने चाहिए।’

वायरल वीडियो की वजह से रेलवे प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कर्मचारी को ड्यूटी से हटा दिया और जांच शुरू की है। लोगों की मांग है कि रेलवे स्टेशन पर कर्मचारियों की जवाबदेही तय की जाए और ऐसे व्यवहार पर सख्त नियम बनाए जाएं ताकि आगे कोई और यात्री यूं ही परेशान न हो।